UP Holi 2022 News: इस बार यूपी वाले होली में एक दिन नहीं बल्कि दो दिनों की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं. सरकार की ओर से इस बार होली के त्योहार पर दो दिन की छुट्टी देने की बात कही गई है. होली (Holi) में यूपी (UP) में इस बार दो दिनों की सरकारी छुट्टी (holiday) की घोषणा की गई है. इस बाबत राज्य सरकार की ओर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.
विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 18 मार्च और 19 मार्च को दो दिवसीय होली की छुट्टी रहेगी. बता दें कि इससे पहले सरकार की ओर से जो जानकारी दी गई थी इसके मुताबिक होली पर एक ही दिन की छुट्टी मिलने वाली थी. अब दो दिनों की छुट्टी की घोषणा से लोगों बहुत खुशी है.
इसके पहले राज्य में केवल एक दिन यानी 18 मार्च को होली की छुट्टी देने की बात कही गई थी. लेकिन इसमें परिवर्तन करते हुए अब 19 मार्च को भी छुट्टी देने की घोषणा की गई है अर्थात अब दोनों दिनों की छुट्टी का आनंद लिया जा सकेगा. वहीं राज्य के स्कूल और कॉलेजों के लिए तीन दिन की छुट्टी हो जाएगी. क्योंकि 20 मार्च रविवार है. इसलिए स्कूल, कॉलेज तीन दिन बाद अब सोमवार, 21 मार्च को खुलेंगे.
Uttar Pradesh: अपना दल के नव निर्वाचित विधायक के वाहन पर पथराव, एफआईआर दर्ज
इस प्रकार राज्य में स्कूल और कॉलेजों में तीन दिन की छुट्टी रहेगी. वहीं शिक्षण संस्थानों के कार्यों से जुड़े लोग भी तीन दिन की छुट्टी का आनंद ले सकेंगे.
इसे भी पढ़ें:
UP MLC Election 2022: डॉक्टर कफील खान सपा से लड़ेंगे एमएलसी का चुनाव, इस सीट से मिला टिकट
साथ ही सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को भी तीन दिवसीय छुट्टी रहेगी.