UP Holi 2025 Celebration LIVE: होली पर बदला मौसम का मिजाज, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में हुई बारिश

UP Holi 2025 Live: उत्तर प्रदेश में होली का पर्व मनाया जा रहा है. दोपहर 2.30 बजे के बाद कई जिलों में रमजान के लिए दूसरे जुमे की नमाज अदा की जाएगी.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 14 Mar 2025 10:52 PM
Watch: होली पर आज काशी विश्वनाथ मंदिर में की गई मध्याह्न भोग आरती

होली बहुत ही शांतिपूर्वक मनाई गई, सभी मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई- मथुरा DIG

मथुरा DIG शैलेश पांडे ने कहा, "आज होली का त्योहार पूरे जिले में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यहां मथुरा, वृंदावन, बरसाना, नंदगांव सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालु होली का आनंद ले रहे हैं. होली बहुत ही शांतिपूर्वक मनाई गई. आज जुम्मे की नमाज भी थी. सभी मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई."

होली और रमजान को लेकर पूरी तैयारी, हर पॉइंट पर पुलिस मौजूद- गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त

गौतमबुद्ध नगर संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहारी मीणा ने कहा, "गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा होली और रमजान को लेकर पूरी तैयारी की गई. हर पॉइंट पर पुलिस मौजूद है. हुड़दंग करने वालों पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. हमने करीब 5 से 7 हज़ार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए हैं."

Watch: गाजियाबाद के कुछ हिस्सों में बारिश हुई

70 देशों के लोगों ने अपने मतभेदों से ऊपर उठकर यहां होली मनाई- स्वामी चिदानंद सरस्वती

परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, "होली आस्था और विश्वास का त्योहार है. 70 देशों के लोगों ने अपने मतभेदों से ऊपर उठकर यहां होली मनाई है. यही होली का सार है."

कैसे ताकतें होली और दिवाली जैसे त्योहारों को रोकने की कोशिश करती हैं- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "देश ने लंबे समय तक गुलामी को झेला है. सैकड़ों वर्षों तक गुलामी झेली है, आक्रांताओं द्वारा आस्था को आहत होते देखा है. देश ने देखा है कि कैसे ताकतें होली, दिवाली जैसे त्योहारों को रोकने की कोशिश करती हैं, महाकुंभ जैसे आयोजनों में बाधा डालती हैं, लेकिन कोई भी इस परंपरा को रोक नहीं पाया है, यह अनरवत चल रही है."

कैसे ताकतें होली और दिवाली जैसे त्योहारों को रोकने की कोशिश करती हैं- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "देश ने लंबे समय तक गुलामी को झेला है. सैकड़ों वर्षों तक गुलामी झेली है, आक्रांताओं द्वारा आस्था को आहत होते देखा है. देश ने देखा है कि कैसे ताकतें होली, दिवाली जैसे त्योहारों को रोकने की कोशिश करती हैं, महाकुंभ जैसे आयोजनों में बाधा डालती हैं, लेकिन कोई भी इस परंपरा को रोक नहीं पाया है, यह अनरवत चल रही है."

महाकुंभ के माध्यम से सनातन धर्म के साथ-साथ भारत की शक्ति (समर्थ) देखी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘सनातन धर्म का विरोध करने वालों ने प्रयागराज महाकुंभ के माध्यम से सनातन धर्म के साथ-साथ भारत की शक्ति (समर्थ) देखी है. 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु एक घाट पर जुटे और त्रिवेणी के महासंगम में महास्नान का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसमें न तो जाति का भेदभाव है और न ही किसी क्षेत्र का.’’

किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है, जिनकी सनातन धर्म में है- सीएम योगी

गोरखपुर में पारंपरिक नरसिंह शोभायात्रा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘दुनिया के किसी भी देश, किसी भी जाति, किसी भी धर्म में त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा नहीं है, जिनकी सनातन धर्म में है. सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है. त्योहारों के माध्यम से भारत आगे बढ़ता है.’’

संभल में होने के बाद अदा की गई जुम्मे की नमाज, बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजी

संभल में होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है. यहां की जामा मस्जिद में भी लोग 2:30 बजे नमाज अदा करने पहुंचे. रमजान के दूसरे जुमे के मौके पर नमाज अदा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में संभल स्थित शाही जामा मस्जिद पहुंचे. एक मस्जिद के पास से होली का जुलूस गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

होली का जश्न और जुम्मे की नमाज दोनों शांतिपूर्ण तरीके से जारी- मैनपुरी डिप्टी SP

मैनपुरी के डिप्टी SP संतोष कुमार सिंह ने कहा, "ओवरस्पीडिंग वाहनों पर नजर रखी जा रही है, शांति बनी हुई है. होली का जश्न और जुम्मे की नमाज दोनों शांतिपूर्ण तरीके से जारी हैं. शांति व्यवस्था कायम है."

दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी, नमाज शांतिपूर्वक हो रही है- संभल एसपी

संभल SP के.के. बिश्नोई ने कहा, "होली के बाद लोगों को दोपहर 2:30 बजे से नमाज अदा करनी थी, नमाज शांतिपूर्वक हो रही है. पुलिस ने यहां PAC की 7 कंपनियां, 1 RAF, 1 RRF तैनात की है. ड्रोन से भी निगरानी की गई. बॉक्स फॉर्मेट में जुलूस निकाला गया. सभी ने सहयोग किया. अभी सकुशल नमाज जारी है."

यह लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब, सभी इस जुलूस का स्वागत करने के लिए एक साथ आते हैं- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने होली मनाई. उन्होंने कहा, "सभी को होली की बहुत शुभकामनाएं. यह लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब है जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी इस जुलूस का स्वागत करने के लिए एक साथ आते हैं."

कैलाश नंद गिरि महाराज ने साधु संतों के साथ फूलों और रंगों के साथ होली खेली

धर्मानगर हरिद्वार में अपने आश्रम पर निरंजन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश नंद गिरि महाराज ने साधु संतों के साथ फूलों और रंगों के साथ होली खेली है. 

किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई, अब नमाज का समय, आराम से अदा की जाएगी- संभल CO

होली समारोह पर संभल CO अनुज चौधरी ने बताया, "सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. अब नमाज का समय है और नमाज भी आराम से अदा की जाएगी."

पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई- एसपी मैनपुरी

SP मैनपुरी गणेश प्रसाद शाह ने बताया, "पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. हम लगातार गश्त कर रहे हैं कि किसी तरह की घटना ना हो. किसी तरह का कोई विवाद ना हो. इन सब बातों का ध्यान रखा जा रहा है."

श्रावस्ती के नासिगंज में नमाज खत्म, होली संपन्न

यूपी के श्रावस्ती जिले में जनपद की सबसे संवेदनशील जगह नासिरगंज में शान्ति पूर्वक निकला होली का जुलूस. शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुई जुमे की नमाज़. चप्पे चप्पे पर पुलिस रही मौजूद ड्रोन और CCTV की निगरानी में खत्म हुआ जुलूस. श्रावस्ती में जुमे की नमाज़ के बाद निकला होली का जुलूस. वंही समय से पहले खत्म हुई जुमे की नमाज़ . दोनों समुदायों ने मनाया शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार और जुमे की नमाज़.

अलीगढ़ में अदा की गई नमाज

रमजान महीने के दूसरे जुम्मा के अवसर पर अलीगढ़ की जामा मस्जिद, ऊपरकोट में नमाज अदा की गई

पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा- एसपी मैनपुरी

SP मैनपुरी गणेश प्रसाद शाह ने बताया, "पूरे हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. हम लगातार गश्त कर रहे हैं कि किसी तरह की घटना ना हो. किसी तरह का कोई विवाद ना हो. इन सब बातों का ध्यान रखा जा रहा है."

असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया- मयंक पाठक SSP अलीगढ़

मयंक पाठक SSP अलीगढ़ ने बताया, "हमने 2 महीने पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें इलाके के सभी संभ्रांत व्यक्तियों से विस्तार से बातचीत की गई. आज क्षेत्र में भी सभी लोग अपना-अपना त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मना रहे हैं. सूचना के आधार पर असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है और उन पर निगरानी भी की जा रही है."

नमाजी संभल के शाही जामा मस्जिद में पहुंच रहे

 रमजान महीने के दूसरे जुम्मा के अवसर पर नमाज अदा करने के लिए नमाजी संभल के शाही जामा मस्जिद में पहुंच रहे हैं.

लखनऊ में सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा है- डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव

लखनऊ में डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा "होली बहुत उत्साह के साथ मनाई जा रही है.यहां तीन मुख्य जुलूस निकाले गए हैं और तीनों ही अपने स्थानों से निकल चुके हैं. वे अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं. यहां दोपहर 2 बजे जुमे की नमाज अदा की जाएगी, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी लगाए गए हैं, निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, पुलिसकर्मी तैनात हैं.जुलूस आपने जिन मस्जिदों का जिक्र किया है, टीले वाली मस्जिद और इमामबाड़ा की ओर नहीं जाते हैं. हमने उन मस्जिदों की पहचान कर ली है, जहां ये जुलूस जाते हैं और उनकी संख्या 14 है. उन सभी जगहों पर पुलिस तैनात है.सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा है. संवेदनशील गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है."

मोदी और योगी हैं तो हर चीज मुमकिन- संभल में बोली महिलाएं

संभल में महिलाएं भी होली के जश्न में डूबी हुई है डीजे की थाप पर लगातार महिलाएं नाचती झूलती हुई नजर आई और होली के रंग में महिलाए डूबी हुई है और हर महिला यह कह रही है कि अगर मोदी और योगी है तो हर चीज मुमकिन है और पहली बार संभल में महिलाओं का कहना है कि वह सुरक्षित होली मना रही है और महिलाओं का कहना आज दिल खोलकर होली मना रही है 

अलीगढ़ के अपरकोट में तैनात फोर्स

अलीगढ़ के ऊपरकोट इलाके में जामा मस्जिद के पास सुरक्षा तैनात है. आज होली मनाई जा रही है, जुमे की नमाज भी आज ही अदा की जाएगी.

आपसी सद्भाव और शांति के रंग बिखेरें- आकाश आनंद

बसपा से निष्कासित आकाश आनंद ने भी होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप सभी को रंगों और खुशियों के पर्व, होली की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह त्योहार न केवल रंगों का, बल्कि प्रेम, एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है. आइए, हम इस अवसर पर आपसी सद्भाव और शांति के रंग बिखेरें.

शांति से संपन्न होगी जुमे की नमाज- डीएम संभल

संभल के डीएम राजेंद्र पेसिंया ने कहा कि पीएसी की साढ़े पांच कंपनी, आरएएफ तैनात है. बहुत ही सौहार्द के साथ होली का कार्यक्रम संपन्न  हो रहा है. इसी तरह जुमे की नमाज भी संपन्न होगा.

शाहजहांपुर में निकला लाट साहब का जुलूस

शाहजहांपुर मे   ऐतिहासिक लाट साहब का जुलूस परंपरागत ढंग से निकल गया. जूते और झाड़ूओं की पिटाई के बीच जुलूस जहां-जहां से निकला वहां जमकर हुडदंगियों ने हुड़दंग मचाया . जुलूस कोतवाली चौक से शुरू होकर कच्चा कटरा मलखाना मोड घंटाघर सदर आदि क्षेत्रों से गुजरा.  प्रशासन ने व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर  जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10 सीओ, 50 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल्र, एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी लगाई . होली पर लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी. शहर में आठ समेत जिले में 24 लाट साहब के जुलूस निकाले गये. शहर में बड़े लाट साहब के जुलूस के रूट को तीन और छोटे लाट साहब के जुलूस को तीन जोन में बांटा गया था. शहर में 221 समेत जिले में 2855 स्थलों पर होलिका दहन किया गया. 

सैफई में अखिलेश मना रहे होली

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सैफई में पार्टी कार्यालय में होली समारोह में शामिल हुए.

लखनऊ में RAF तैनात, सीसीटीवी से निगरानी जारी

होली उत्सव पर DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, "आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. आज रमजान का दूसरा जुम्मा भी है जिसमें 2 बजे से नमाज अदा की जाएगी. रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है. CCTV कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. हमने एक कंट्रोल रूम का भी निर्माण किया है.कोई समस्या नहीं है."

होली का है एक संदेश- 'एकता से ही अखंड रहेगा देश'- सीएम योगी

गोरखपुर में होली खेलने के बाद तस्वीरें शेयर कर सीएम योगी ने कहा- होली का है एक संदेश- 'एकता से ही अखंड रहेगा देश' रंग, उमंग, उत्साह वाली होली समता, समरसता, सौहार्द वाली होली असत्य पर सत्य की विजय की होली प्रदेश वासियों को 'रंगोत्सव' की पुनश्च शुभकामनाएं!

लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्यौहार मना सकते हैं-  श्रीशचंद्र

 श्रीशचंद्र (एएसपी संभल) ने कहा कि संभल में पुलिस पैदल मार्च कर कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है लगातार अति संवेदनशील इलाकों में तंग गलियों में पुलिस मार्च निकालकर लोगों को यह विश्वास दिला रही है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ हीलोगों में यह भरोसा भी दिलाया जा रहा है कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्यौहार मना सकते हैं

प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं- ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "होली के पावन पर्व पर मैं पूरे प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और होली का पावन अवसर है। हम सब मिल कर प्रेम और सौहार्द के साथ पूरे प्रदेश में दोनों त्योहारों को मना रहे हैं."

अनेक बार हुआ है और कहीं कोई तनाव नहीं- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "मैं अपने देश व प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दूंगा. जो भाजपा विरोधी दल हैं मैं उन्हें भी होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. यह(होली समारोह और जुम्मा की नमाज एकसाथ होना) अनेक बार हुआ है और कहीं कोई तनाव नहीं है."

संभल में ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी

होली समारोह और जुम्मा नमाज के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. संभल CO अनुज चौधरी ने बताया, "पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है. ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है."

सीएम ने गायों को लगाया गुलाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में बछड़ों और गायों को गुलाल लगाया.

बसपा चीफ ने दी होली की बधाई

बसपा चीफ मायावती ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- देश में रंग व गुलाल आदि का त्योहार होली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. इसे परम्परागत तौर पर पूरे उमंगों के साथ शान्ति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं.


 

गाजियाबाद पुलिस का पूरे जिले में फ्लैग मार्च

गाजियाबाद पुलिस पूरे जिले में फ्लैग मार्च कर रही है. पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन शहर देहात और ट्रांस हिंडन में पुलिस यह फ्लैग मार्च कर रही है. इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने इलाके के लोगों के साथ पहले पीस मीटिंग भी की थी.

संभल एसपी बोले- आज निकाले जाएंगे जुलूस

उत्तर प्रदेश: होली उत्सव पर पुलिस अधीक्षक  कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, "आज यहां पर विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे. 2.30 बजे से पहले शहर के तमाम इलाकों में होली खेली जाएगी. 2.30 बजे के बाद सभी लोग जुम्मे की नमाज भी अदा करेंगे."

प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें और जल संरक्षण करें- उत्तराखंड के सीएम ने दी होली पर बधाई

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "...मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि होली का ये पर्व हम सभी के जीवन में सुख-शांति समृद्धि लेकर आए. आइए इस बार होली के इस त्योहार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संकल्प लेते हुए मनाएं. प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें और जल संरक्षण करें..."

होली और रमजान के मद्देनजर धारा 163 लागू, पुलिस ने की पेट्रोलिंग

गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को होली और रमजान के दूसरे जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले में 13 मार्च से 15 मार्च तक तीन दिन के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है

सपा चीफ ने दी होली की बधाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने उत्साह एवं उमंग के पर्व होली पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों एवं समुदायों के बीच भाईचारा और मेल-मिलाप हो, यही इस पर्व का संदेश है. इस दिन को सांप्रदायिक सौहार्द तथा एकता के पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए. अखिलेश यादव ने देश व प्रदेशवासियों से कहा है कि समाज को तोड़ने वाली ताकतों को अलग-थलग करने के साथ अब सामाजिक सद्भाव और परस्पर विश्वास को मजबूत बनाने का संकल्प लेना होगा.

गोंडा में भी बदल गया जुमे की नमाज का समय

गोंडा में भी बदल गया जुमे की नमाज का समय, होली त्यौहार को लेकर दोपहर 2:00 बजे गोंडा में होगी जुमे की नमाज, मदरसा फुरकानिया द्वारा लोगों से की गई अपील, हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों को एक साथ त्योहार मनाए जाने को लेकर की गई अपील, शांति व्यवस्था और भाईचारा को कायम रखने की भी की गई अपील, मदरसा फुरकानिया के मौलाना अजीमुल्ला कासमी ने जारी किया पत्र.

होली और जुमे पर दिनेश शर्मा की प्रतिक्रिया

होली और जुम्मे की नमाज एक दिन पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "होली और जुम्मे की नमाज का एक दिन होना तो और खुशी की बात है...एक तरफ रमजान की सेवइयां होंगी और दूसरी तरफ होली की गुझिया होगी. ये विपक्ष के लोग गुझिया और सेवइयां को मिलने देना नहीं चाहते इसलिए ये इस प्रकार की टिप्पणियां करते हैं इसका कोई मतलब नहीं है..."

सीएम योगी ने दी होली की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है. प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें.

उत्तराखंड: ऋषिकेश में होली पर ‘रिवर राफ्टिंग’ गतिविधियों पर रोक

उत्तराखंड में टिहरी जिला प्रशासन ने होली के दिन यानि शुक्रवार को ऋषिकेश पर्यटन सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग’ पर रोक लगा दी. टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि शराब के नशे में अक्सर गंगा नदी में हादसों की संभावना को देखते हुए होली के दिन पूरे ऋषिकेश टूरिस्ट सर्किट में ‘रिवर राफ्टिंग’ पर रोक लगा दी गयी है ताकि पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रहे.

Watch: होली और जुमे की नमाज से पहले वाराणसी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

मैं अपने सभी मुस्लिम भाईयों से अनुरोध करता हूं, अपने घरों के नजदीक मस्जिदों में नमाज अदा करें- सपा सांसद

होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने पर संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान ने कहा, 'मैं अपने सभी मुस्लिम भाईयों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों के नजदीक मस्जिदों में नमाज अदा करें. अपने हिंदू भाईयों से होली मनाने का अनुरोध करता हूं. हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाए.'

लोगों को ये समझना चाहिए कि यह पहली बार नहीं है- सपा सांसद

होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने पर संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान ने कहा, 'लोगों को ये समझना चाहिए कि यह पहली बार नहीं है. दो अलग-अलग समुदायों के त्योहार एक ही दिन पड़ रहे हैं. जुम्मा हमारा त्योहार नहीं है. हम सिर्फ जुम्मा पर नमाज पढ़ते हैं.'

Watch: सीएम योगी ने होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिया, लोगों पर पुष्प वर्षा की

लखनऊ में होली और जुमे की नमाज के लिए पुलिस हाई अलर्ट, कड़ी निगरानी जारी

लखनऊ में होली और जुमे की नमाज के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है. संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, "सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरे भी लगाए हैं. साइबर सेल सोशल मीडिया पर निगरानी रखे हुए है."

पूरे देश और प्रदेश वासियों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं आपको और आपके माध्यम से पूरे देश और प्रदेश वासियों को होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

मुख्यमंत्री आए और एक भी शब्द रंगभरी एकादसी पर जो हुआ उसपर नहीं बोला- अजय राय

रंगभरी एकादशी के दिन काशी की परंपरा तोड़ने का प्रदेश सरकार और प्रशासन पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया है. कल मुख्यमंत्री आए थे और एक भी शब्द रंगभरी एकादशी के दिन जो काशी में हुआ उस पर नहीं बोला. 

Watch: डीसीपी के नेतृत्व में नोएडा में होलिका दहन से पहले इलाके का निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से देहरादून स्थित उनके आवास में मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी.

Watch: होली पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की

अयोध्या में वरिष्ठ अधिकारियों से आम लोगों से की अपील

अयोध्या में संवेदनशील स्थानों पर विशेष तौर सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. किसी ने गलत पोस्ट किया तो सख्त कार्रवाई होगी. कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी रेंज प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राज करण नैय्यर ने अपील की है. सभी समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण से अपने-अपने त्योहार मनाने की अपील की गई है.

होली पर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 6 जोन और 36 सेक्टर बनाए गए

होली पर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अमन चैन में खलल डालने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है. मोबाइल टीम और क्यूआरटी टीम को अलर्ट किया गया है. उच्च अधिकारी पल-पल की निगरानी कंट्रोल रूम से करेंगे. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से हुडदांगो की निगरानी की जाएगी. शांति व्यवस्था को लेकर जिले में 6 जोन और 36 सेक्टर बनाए गए.

होली हमेशा खेली जाती है, सब मिलकर होली खेलते हैं- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "होली हमेशा खेली जाती है और सब मिलकर होली खेलते हैं." उन्होंने आगे कहा, "समाजवादी पार्टी सभी भारतीय भाषाओं के पक्ष में है और सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान हो."

अयोध्या में व्यापारी उत्साह के साथ होली पर्व को मनाते हैं- DSP शैलेन्द्र सिंह

DSP शैलेन्द्र सिंह ने कहा, "यह पुरानी परंपरा है कि जिस दिन होली दहन होता है, उसी दिन यहां के व्यापारी होली मनाते हैं. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यहां व्यापारी उत्साह के साथ इस पर्व को मनाते हैं."

सपा विधायक ने खेली होली

उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ़ होली और जुमे की नमाज़ को लेकर वाद विवाद हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के ही मुरादाबाद के बिलारी से समाजवादी पार्टी के मुस्लिम विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफ़ान अपने कार्यालय पर समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच रंगों और फूलों की होली खेल कर शांति और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.

AMU में होली पर क्या बोले प्रॉ़क्टर?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर वसीम अली ने छात्रों द्वारा होली के त्यौहार को मनाने पर कहा, "छात्र होली मना रहे हैं। यहां किसी भी त्यौहार पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हमारे असली छात्र ही क्लब क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है।"

बरेली में कड़ी सुरक्षा के बीच गुजर रही राम बारात

बरेली में होली के मौके पर निकलने वाली रामबारात आज कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के कई जगहों से गुजर रही है. शहर वासी जगह जगह रामबारात का स्वागत कर रहे है. बरेली की ऐताहासिक  रामबारात 165 वर्षों से लगातार निकल रही है. पूरे देश मे होली के मौके पर बरेली में रामलीला का आयोजन भी होता है.

यूपी में होली और जुमे पर क्या बोले जगदंबिका पाल?

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "लोग होली भी मनाएंगे और जुम्मा भी मनाएंगे और यह सांप्रदायिक सौहार्द्र में होगा.होली खुशियों का त्योहार है.होली पर लोग एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और यह रंगों का, मिठास का त्योहार है."

मस्जिद ढकने पर बोले संजय सिंह- भाजपा वाले माहौल ख़राब करने में लगे रहते हैं

संभल में मस्जिद ढकने और होली और जुमे को लेकर विवादित बयानों पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि  हर त्योहार से पहले ये भाजपा वाले माहौल ख़राब करने में लगे रहते है. सुबह उठते ही गाली देना शुरू कर देते है. यहाँ सबको शांति से रहने दो. प्रशासन का काम है कि क़ानून व्यवस्था को देखना मस्जिद ढक देना समाधान नहीं है. किसी पर इस तरह आदेश नहीं थोप सकते है. आपसी सहमति से ये काम होना चाहिये. कोई त्योहार शांति से बीत जायेगा तो बीजेपी का नफ़रती एजेंडा कैसे चलेगा. रोज़गार और शिक्षा पर इन लोगों को बात नहीं करनी है सिर्फ हर त्योहार से पहले अपना नफ़रती एजेंडा चलाना है

यूपी के इन जिलों में अलर्ट जारी

संभल ,मेरठ ,सहारनपुर, मुरादाबाद, बदायूं ,बरेली ,कानपुर ,हरदोई, लखनऊ ,प्रतापगढ़ ,आगरा, अलीगढ़, मथुरा, अयोध्या, गोरखपुर, गाजीपुर ,बलिया, वाराणसी, चंदौली समेत प्रदेश के 27 जिले संवेदनशील हैं. इनके लिए अलर्ट जारी किया गया है.

संभल में अलर्ट, ड्रोन तैनात

ASP श्रीश चंद्र ने कहा, "खग्गू सराय स्थित शिव-हनुमान मंदिर पर स्थिति शांतिपूर्ण है। वहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। लोग उत्साह के साथ होली खेल रहे हैं. सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से सुरक्षा स्थिति पर नजर रखी जा रही है."

Aligarh University में होली के लिए भारी सुरक्षा

सीओ अलीगढ़ अभय पांडे ने कहा कि वैसे AMU में छात्र खेलते थे लेकिन इस बार अलग जगह होली खेलने की मांग थी. जिसके मद्देनजर यहां इंतजाम किए गए हैं. PAC और RAF का डिप्लॉयमेंट किया गया है. सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे निगरानी हो सके. छात्रों का आईडी कार्ड देखकर इंट्री दी जा रही है. चेकिंग भी की जा रही है. यूनिवर्सिटी के आसपास और संवेदनसर्किल इलाके में फोर्स तैनात हैं.

AMU में पहली बार छात्रों ने खेली होली

उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने होली खेली. बीते कई सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब यूनिवर्सिटी कैंपस में होली खेली गई.

AMU में पहली बार छात्रों ने खेली होली

उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने होली खेली. बीते कई सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब यूनिवर्सिटी कैंपस में होली खेली गई.

सोनभद्र में भी जुमे की नमाज के वक्त में बदलाव

सोनभद्र में शुक्रवार को होली पड़ने से जुम्मे की नमाज का समय में किया गया बदलाव. दोपहर 02 बजे से जुम्मे की नमाज पढ़ी जाएगी. पुलिस द्वारा होली खेलने वालों से  12:30 बजे तक की कर रही है अपील . सोशल मीडिया पर रखीं जाएगी कड़ी निगरानी. भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही ,भेजा जाएगा जेल.

Aligarh Holi Updates: हर होली पर ढकते हैं मस्जिद

अलीगढ़ के एडीएम (सिटी) अमित कुमार भट्ट ने कहा मस्जिद ढकना एक पारंपरिक प्रथा है जो हम होली के मद्देनजर करते हैं. हर कोई हमारा सहयोग कर रहा है.

मथुरा में होली की धूम

 मथुरा के वृंदावन में श्री प्रियाकान्त जू मंदिर में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है.

संभल में खग्गू सराय के मंदिर में होली का जश्न

हाल ही में संभल में खुले खग्गू सराय के शिव हनुमान मंदिर में लोगों ने होली खेली और गीत गाए. इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं

संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली खेली

संभल के कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली खेली गई. स्थानीय लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. बीते साल नवंबर में हुई हिंसा के बाद यह मंदिर खोला गया था.

ललितपुर में जुमे की नमाज को लेकर इतला जारी

जुमे की नमज को लेकर ललितपुर शहर इमाम ने  पत्र जारी कर जानकारी दी है. सौहार्द पूर्ण होली के त्योहार को लेकर जुमे की नमाज का समय एक  घंण्टे बढ़ाया गया. पहले 12:45से शुरू होती थी जो अब 1:45 से शुरू होगी.

संजय निषाद बोले- इस्लाम धर्म में कहां लिखा है कि रंग लग जाएगा तो धर्म नष्ट हो जाएगा

निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने कहा कि इस्लाम धर्म में कहां लिखा है कि रंग लग जाएगा तो धर्म नष्ट हो जाएगा. अगर ऐसा लिखा होगा तो हम क्षमाप्रार्थी होंगे. हम उन्हें इस देश के नागरिक और अपना मानकर रंग लगा रहे हैं. ईद के दिन वे भी गले लगाते हैं. वे भी तो सेवइयां खिलाते हैं.. अगर आप होली में बाहर आओगे तो रंग लगेगा

अलीगढ़ में ढकी जा रही मस्जिद

अलीगढ़ में स्थानीय प्रशासन के निर्णय के अनुसार होली के त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढका जा रहा है।

संभल सीओ के बयान पर सपा विधायक ने दी प्रतिक्रिया

संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी के होली और जुम्मा वाले बयान पर संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने कहा, हम नहीं कह सकते कि आगे क्या होगा. जब हमारी सरकार बनेगी तो हम उन्हें उचित जवाब देंगे. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.'

यूपी के इन 12 जिलों में बदला जुमे के नमाज का वक्त

शाहजहांपुर ,संभल, जौनपुर, मिर्जापुर,  ललितपुर,औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद ,रामपुर, उन्नाव, बरेली , अमरोहा और  अयोध्या में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया है.

अयोध्या में ड्रोन से निगरानी

होली और जुमे को देखते हुए यूपी के अयोध्या में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं.सीसीटीवी और ड्रोन से की जा रही है निगरानी. आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने जानकारी दी.

योगी सरकार के मंत्री का विवादित बयान

होली को लेकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कुछ लोग होली को लेकर फैला  जहर रहे हैं. जिन्हें रंग से परहेज वो घर ही नहीं देश छोड़कर चले जाएं.

अलीगढ़ में ढकी गई मस्जिद

अलीगढ़ में भी होली और जुमे को देखते हुए अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन. मस्जिद हलवाइयान समेत 3 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया. शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए उठाया गया कदम.

मुरादाबाद और अमरोहा में बदला गया समय

मुरादाबाद कल होली के पर्व के कारण जुमे की नमाज़ के समय में कुछ बदलाव किया गया है. मुरादाबाद की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ 2:30 बजे अदा की जाएगी. रामपुर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ 2:30 बजे अदा की जाएगी. संभल की शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ 2:30 बजे अदा की जाएगी. अमरोहा की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ 2:30 बजे अदा की जाएगी.

संभल में अलर्ट मोड पर प्रशासन

होली के मद्देनजर संभल में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. करीब 1 हजार 15 लोगों को  पाबंद किया गया है. यह जानकारी एसडीएम वंदना मिश्रा ने दी . शहर में भारी तादाद में पुलिसफोर्स तैनात है.

संभल में बदला नमाज का वक्त

संभल की शाही जामा मस्जिद में कल ढाई बजे होगी जुमे की नमाज. होली की वजह से जुमे की नमाज का वक्त 1 घंटे बढ़ाया गया. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली ने ऐलान किया है.

AMU में आज खेली जाएगी होली

विवादों के बाद आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलन समारोह होगा. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक NRSC क्लब में होली खेलने की मंजूरी  मिली है.

बैकग्राउंड

UP Holi 2025 Liveउत्तर प्रदेश में होली के लिए सभी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. लगभग 64 सालों बाद ऐसा हुआ है जब रमजान में जुमे की नमाज और होली का दिन, एक ही मौके पर पड़ रहा है. इसको लेकर संवेदनशील जिलों में प्रशासन और पुलिस एक्टिव है. साथ ही भाईचारा कमेटियों की बैठक भी कराई जा रही है. ताकि जुमा और होली दोनों, शांति और सद्भाव के साथ संपन्न हों.


उधर, विवादों के बाद आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मिलन समारोह होगा. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक NRSC क्लब में होली खेलने की मंजूरी मिली है.


होली को लेकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कुछ लोग होली को लेकर फैला जहर रहे हैं. जिन्हें रंग से परहेज वो घर ही नहीं देश छोड़कर चले जाएं.


राज्य के 13 जिलों में नमाज का वक्त बदल दिया गया है. इसमें शाहजहांपुर ,संभल, जौनपुर, मिर्जापुर,  ललितपुर,औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद ,रामपुर, उन्नाव, बरेली, अमरोहा और  अयोध्या शामिल है.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.