UP Holiday 6 December: भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को है. इस संदर्भ में कुछ राज्यों में छुट्टी घोषित की गई है. वहीं उत्तर प्रदेश के निवासियों में इसको लेकर पशोपेश है. हालांकि साल 2024 के लिए जारी सरकारी कैलेंडर में 6 दिसंबर की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं है.
उत्तर प्रदेश में सरकारी कैलेंडर के अनुसार 6 दिसंबर को कोई छुट्टी नहीं है. दिसंबर महीने में यूपी में 23 और 24 दिसंबर को निर्बंधित अवकाश और 25 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश है. हालांकि अगर सरकार चाहे तो वह एक शासनादेश के माध्यम से छुट्टी घोषित कर सकती है लेकिन समाचार लिखे जाने तक ऐसे किसी आदेश की सूचना नहीं थी. ऐसे में यह स्पष्ट है कि 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सार्वजनिक या निर्बंधित अवकाश नहीं होगा.
सीएम ने 6 दिसंबर के लिए दिए ये निर्देश
उधर सीएम योगी ने 6 दिसंबर को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने अधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक में कहा है कि आगामी 6 दिसंबर को भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है. अनेक संगठनों द्वारा बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए जुलूस, सभा आदि आयोजित की जाएंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में कतिपय अराजक तत्व माहौल को खराब करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं. तिथि की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सभी जिलों में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं. सेक्टर प्रणाली लागू करें. यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो.
बता दें भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की ड्राफ्ट कमिटी के अध्यक्ष के रूप में संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रारंभिक कैबिनेट में कानून और न्याय मंत्री के रूप में भी कार्य किया. दलित पृष्ठभूमि से आने वाले अंबेडकर भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने वंचितों के अधिकारों की वकालत की. उनका निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ था.