लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के होमगार्डों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। राज्य सरकार ने 16 हजार 519 होमगार्डों को दोबारा बहाल कर दिया है। बीते वर्ष बजट न होने के चलते उन्हें ड्यूटी से बेदखल कर दिया गया था। यूपी के डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने चार्ज संभालते ही इस संबंध में आदेश जारी किया है। प्रदेश के सभी डीएम, एसपी के अलावा होमगार्ड डीआईजी और मण्डलीय व जिला कमाण्डेंट को भेजे आदेश में कहा कि होमगार्डों को जल्द से जल्द ड्यूटी दें। विजय कुमार ने बताया कि विभाग के पास 50 करोड़ का बजट है। बजट को देखते डीजी ने होमगार्डों की ड्यूटी 31 मार्च तक लगाने के निर्देश दिए हैं।


बोर्ड परीक्षा, होली, कांवड़ यात्रा को देखते हुए आधा दर्जन जिलों में 2419 होमगार्ड को तैनात किया जाएगा। 15 फरवरी से 31 मार्च तक हटाए गए सभी होम गार्डों को ड्यूटी दी जाएगी। इन जिलों में यह होमगार्ड पुलिस के साथ शांति व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। इनका भुगतान 31 मार्च तक किया जाएगा।


41 हजार होमगार्डों की ड्यूटी खत्म की थी
गौरतलब है कि बीते साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा होमगार्डों का दैनिक भत्ता 500 रुपये से बढ़ाकर 702 रुपये किए जाने के फैसले के बाद 41 हजार होमगार्डों की ड्यूटी कम कर दी गई थी। इसमें होमगार्ड विभाग ने बजट के अभाव में 32 फीसदी होमगार्डों (16519 होमगार्ड)की ड्यूटियां खत्म कर दी थी। इसके अलावा गृह विभाग ने सूबे में पुलिस के साथ ड्यूटी करने वाले 25 हजार होमगार्डों को एक साथ हटाने का आदेश दिया था, लेकिन इन होमगार्डों के प्रदेश व्यापी विरोध-प्रदर्शन के बाद शासन को इन्हें वापस लेना पड़ा था। हालांकि अभी तक इन होमगार्डों को जुलाई से अब तक भुगतान नहीं हुआ है।