UP House Crack: उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव के बाद वहां के मकानों में दरार आई हैं और लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं. अब कुछ ऐसी ही तस्वीर उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से आई हैं, जहां पर कुछ मकान दरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बागपत के मकानों में आई दरारें भू-धंसाव से काफी अलग हैं. वहीं इस मामले को लेकर एडीएम बागपत का भी बयान सामने आ गया है, एडीएम बागपत ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि बागपत के ठाकुरवाड़ा इलाके के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं. हमें सूचना मिली है कि 4-5 घरों में दरारें आ गई हैं और एसडीएम को मौके पर पहुंचने को कहा गया है हम इसका जल्द समाधान निकालेंगे.
गैस लाइन की वजह से दरक रहे हैं मकान
एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रतीपाल चौहान ने बताया कि बागपत के ठाकुरवाड़ा इलाके में ज़मीन धंसने की घटना सामने आई. स्थानीय लोगों ने इसका कारण गैस लाइन बताया है और हमने SDM को जांच के लिए निर्देश दिए हैं. इससे पहले यूपी के अलीगढ़ में भी कुछ मकानों के दरकने की खबर आई थी, अलीगढ़ के कंवरीगंज इलाके में घरों में अचानक दरार से लोगों में दहशत फैल गई थी. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाया था कि उनकी वजह से हम लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया था कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो अब कथित तौर पर लीक हो रही है. इस वजब से मकानों में दरारें आई हैं और इसे लेकर कई बार शिकायत की हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.
जोशीमठ में स्थानीय लोग खाली कर रहे हैं अपना घर
बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ भू-धंसाव के चलते स्थानीय लोग अपना घर खाली कर रहे हैं. एक स्थानीय ने बताया हम अपने घर से सामान निकाल रहे हैं. प्रशासन ने हमें कोई जगह नहीं बताई जहां हम अपना सामान रख सकें. हम अपनी जिम्मेदारी पर किराए के कमरों में सामान रख रहे हैं जिससे वह सुरक्षित रह सके. वहीं जोशीमठ के मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार जोशीमठ पर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसको देख रहे हैं. केंद्र सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है और मैंने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को वहां भेजा था, आगे जरूरत पड़ी तो वहां जाएंगे.