यूपी की चर्चित IAS अधिकारी किंजल सिंह ने यूट्यूबर पर दर्ज कराया मुकदमा, जानें- क्या है पूरा मामला
UP News: आरोपी यूट्यूबर, उस्मान सैफी सफरनामा के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. आईएएस अधिकारी की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
IAS Kinjal Singh: उत्तर प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने एक यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आईएएस अधिकारी ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में इस संबंध में दर्ज कराई है. उन्होंने आरोपी यूट्यूबर पर अपने स्वर्गवासी माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में धारा 501 व 66 IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली और www.usmansaifisafar.com पर गोमतीनगर थाने मे FIR दर्ज कर ली है. आईएएस अधिकारी ने आरोप लगाया कि यू-ट्यूब चैनल संचालक ने उनके स्वर्गवासी माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और गलत सूचना को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है.
गोमती नगर थाने में केस दर्ज
आईएएस अधिकारी की शिकायत पर गोमती नगर थाने की पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी यूट्यूबर, उस्मान सैफी सफरनामा के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इस चैनल पर उस्मान सैफी ने आईएएस किंजल सिंह के माता-पिता को लेकर खबर प्रसारित की थी, ये वीडियो 20 जून को अपलोड किया गया था. आईएएस अधिकारी ने कहा ये जानकारी पूरी तरह भ्रामक है.
उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनके मान-सम्मान को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई है. यही नहीं इस वीडियो को प्रसारित करने से पहले उनके परिवार के किसी सदस्य से तथ्यों को सत्यापित नहीं किया गया है. जिसके बाद गोमती नगर थाने की पुलिस इस मामले की जांच में की गई है.
आपको बता दें कि आईएएस किंजल सिंह ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने कॉलेज में टॉप किया था. उनके पिता केपी सिंह गोंडा के डीएसपी थे, 12 मार्च 1982 को उनकी हत्या कर दी गई थी जब वो एक सामूहिक झड़प के मामले में जांच करने माधोपुर गांव गए थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी.
'उसकी लाठी में आवाज नहीं होती...' किस ओर इशारा कर अखिलेश यादव ने संसद में कही ये बात