UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशानिक अधिकारियों के ट्रांसफर का दौर जारी है. शनिवार को 14 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ था. वहीं, रविवार को 17 अफसरों का तबादला किया गया है. खास बात ये है कि आईएएस संजीव सिंह विशेष सचिव (वित्त) बनाए गए हैं.


रविवार को जिन अफसरों का ट्रांसफर हुआ उनमें महेंद्र सिंह तंवर, नितिन गौर, मनीष मीणा, अभिषेक गोयल, हिमांशु नागपाल, अतुल वत्स, सूरज पटेल, अमित आसरी, अंकुर कौशिक, अंकुर लाठर, दिव्य प्रकाश गिरी, सत्य प्रकाश, अमृतपाल कौर, कृष्ण कुमार गुप्ता, संजीव सिंह, रविंद्र पाल सिंह और सान्या छाबड़ा शामिल हैं. बता दें कि शनिवार को देर रात एक बार फिर से दो आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. दो अधिकारियों के हुए तबादले के बाद बरेली एसएसपी (Bareilly SSP) की जिम्मेदारी अखिलेश कुमार चौरसिया को दी गई है. इस संबंध में शनिवार को ही शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.






इससे पहले इन जिलों के डीएम बदले गए थे



  • रनवीर प्रसाद आवास आयुक्त बनाए गए

  • आवास आयुक्त अजय चौहान सचिव लोकनिर्माण बनाए गएॉ

  • डॉ आदर्श सिंह प्रभारी आयुक्त झांसी मंडल

  • मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी हरदोई

  • अविनाश कुमार जिला अधिकारी बाराबंकी

  • दिव्य मित्तल जिलाधिकारी मिर्जापुर

  • आर्यका अखोरी जिलाधिकारी गाजीपुर

  • नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी आगरा 

  • पुलकित खरें जिलाधिकारी मथुरा

  • प्रवीण कुमार लक्षकार जिला अधिकारी पीलीभीत

  • गौरांग राठी जिलाधिकारी भदोही

  • प्रेम रंजन सिंह जिलाधिकारी संत कबीर नगर

  • प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग

  • राहत आयुक्त प्रभारी का चार्ज भी प्रभु नारायण सिंह को

  • रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त

  • अजय चौहान सचिव लोक निर्माण विभाग


ये भी पढ़ें-


Lucknow News: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ के कई पार्कों और चौराहों के बदले नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट


Cheetah in India: '...अब बिल्ली मौसी भौंक तो नहीं सकती', चीतों को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज