UP News: उत्तर प्रदेश में कई सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. आईएएस एम देवराज (M Devraj) को प्राविधिक शिक्षा का प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं आशीष गोयल (Ashish Goyal) यूपीपीसीएल (UPPCL) के नए चेयरमैन होंगे. इसके अलावा कल्पना अवस्थी (Kalpana Awasthi) उपाम भेजी गई हैं. साथ ही अनिल सागर (Anil Sagar) को आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि नरेंद्र भूषण प्रतीक्षारत किए गए हैं.


गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार लगातार अधिकारियों का ट्रांसफर कर रही है. कुछ दिनों पहले ही आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. आईएएस आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ बनाया गया था. प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ रहे कुणाल सिलकू का ट्रांसफर श्रम विभाग में विशेष सचिव के पद पर किया गया था. वहीं प्रेम प्रकाश सिंह को राजस्व विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी.


संदीप कौर का भी हुआ था ट्रांसफर


प्रेम प्रकाश सिंह राजस्व विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजे जाने से पहले श्रम विभाग के विशेष सचिव थे. राकेश कुमार मिश्रा को यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ में प्रभारी प्रबंध निदेशक का दायित्व सौंपा गया था. यूपी जल निगम में तबादला से पहले राकेश कुमार मिश्रा आवास और शहरी नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. महिला आईएएस अधिकारी संदीप कौर का भी ट्रांसफर कर दिया गया था. संदीप कौर को महिला कल्याण का निदेशक बनाया गया था.


रीना सिंह बनाई गई थीं कुलसचिव


आईएएस अधिकारी रविन्द्र से यूपी जल निगम नगरीय के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया था. उनके पास सचिव नगर विकास विभाग और राज्य मिशन निदेशक अमृत और अमृत 2.0 का पद पहले की तरह बरकरार छोड़ दिया गया था. रीना सिंह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद भेजी गई थीं. कुलसचिव से पहले रीना सिंह स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश थीं. श्रीहरि प्रताप शाही को यूपीडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया था.


ये भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर यूपी के सभी जिलों में RLD का प्रदर्शन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग