UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने सात आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक रायबरेली (Raebareli) की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव (Mala Srivastava) को भूतत्व और खनिकर्म का निदेशक बनाया गया है. वहीं कासगंज (Kasganj) की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर (Harshita Mathur) को रायबरेली भेजा गया है.
इसके अलावा संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुधा वर्मा को कासगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत किया गया है. सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी संजीव रंजन का प्रतापगढ़ ट्रांसफर किया गया है. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है.
सात सितंबर को भी हुआ था चार आईएएस अधिकारियों का तबादला
इसी तरह गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले यूपी सरकार ने बीते सात सितंबर को भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था, तब चार आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. जिलाधिकारी मथुरा से सीईओ यूपीआरआरडीए भेजे गए 2011 बैच के आईएएस पुलकित खरे का तबादला ग्रेटर नोएडा में एसीईओ के पद पर किया गया था.
वहीं आईएएस रवीश गुप्ता एआईजी स्टांप को सीईओ यूपीआरआरडीए बनाया गया था. आईएएस आंनद वर्धन एसीईओ ग्रेटर नोएडा को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया था. आईएएस रमेश रंजन को विशेष सचिव गन्ना और चीनी को निदेशक कौशल विकास बनाया गया था. इससे पहले 1 जून को भी यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. आयुष घोटाले में नाम आने के बाद अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी हटाए गए थे. इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का तबादला किया गया था.
ये भी पढ़ें- UP News: आजम खान के करीबी आले हसन को इलाहाबाद HC से बड़ी राहत, 26 मामलों में मिली बेल, जेल से आएंगे बाहर