UP IAS Transfer: यूपी में तीन आईएएस अफसरों के तबादले, विशेष सचिव राजस्व बनाए गए राकेश कुमार
UP News: यूपी में शुक्रवार को तीन आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. आईएएस राकेश कुमार अब विशेष सचिव (राजस्व) बनाया गया है.
![UP IAS Transfer: यूपी में तीन आईएएस अफसरों के तबादले, विशेष सचिव राजस्व बनाए गए राकेश कुमार UP IAS Transfer IAS officers transferred in UP Rakesh Kumar made special secretary revenue UP IAS Transfer: यूपी में तीन आईएएस अफसरों के तबादले, विशेष सचिव राजस्व बनाए गए राकेश कुमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/75313d379e5e74e7c4bedb4875b92c96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP IAS Trasnsfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. शुक्रवार को तीन आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. आईएएस राकेश कुमार अब विशेष सचिव (राजस्व) बनाया गया है. वहीं, खेम पाल सिंह विशेष सचिव (परिवहन) की जिम्मेदारी मिली है. जबकि, राम नारायण सिंह यादव विशेष सचिव (सचिवालय प्रशासन) होंगे.
इससे पहले छह आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. तबादलों के बाद गौरव दयाल को अयोध्या मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले उनके पास अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर पद की जिम्मेदारी थी. जबकि नवदीप रिणवा को अलीगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया, पहले उनके पास अयोध्या मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी थी. इसके बाद आईएएस अफसर जगदीश को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया. उनके पास पहले यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में ही अपर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी थी. जबकि अखंड प्रताप सिंह को यूपी शासन के गृह विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वे कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. बता दें कि इससे पहले तीन अधिकारियों का तबादला किया गया था. जबकि बाद में आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे, तब कई शीर्ष पदों पर भी बदलाव किया गया था.
इन दो जिलों के कमिश्नर भी बदले
शासन द्वारा जारी नोटिस में योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी मिली. इससे पहले वे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा मुथुकुमारस्वामी को विंध्याचल मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले उनके पास यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक का पद था.
Rampur Bypoll Results: रामपुर में आकाश सक्सेना ने रचा इतिहास, पहली बार किसी गैर-मुस्लिम को मिली जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)