UP IAS Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं. यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में तहत कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी रजनीश दुबे को राजस्व परिषद चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है. सभी अधिकारियों के तत्काल नई पोस्टिंग पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. 


यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी बीएल मीना को प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम बनाया गया है.  वरिष्ठ अधिकारी राजेश सिंह को प्रमुख सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी गई है. आईएएस अधिकारी रवींद्र कुमार अब से प्रमुख सचिव पशुधन एवं दुग्ध विकास की कामकाज देखेंगे और अधिकारी  विमल दुबे को मंडलायुक्त अलीगढ़ बनाया गया है. 


इन अधिकारियों का हुआ तबादला
इसके साथ ही ACS वन मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटा दिया गया है. पी गुरुप्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया गया है. रणवीर प्रसाद को एमडी विद्युत उत्पादन निगम के पद की जिम्मेदारी दी गई है. बलकार सिंह का आवास आयुक्त पद में तबादला कर दिया गया है. डॉ आदर्श सिंह को आयुक्त आबकारी बनाया गया. बी. चैत्रा का अलीगढ़ में ट्रांसफर किया गया है वो अलीगढ़ की कमिश्नर बनायी गईं. राजशेखर MD पेयजल जल मिशन बनाये गये हैं.


तत्काल ज़िम्मेदारी संभालने के निर्देश
आगामी लोकसभा चुनाव की अधिसूचना कुछ दिनों बाद जारी हो जाएगी. इससे पहले उत्तर प्रदेश में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. चुनाव से पहले ये बदलाव बेहद अहम माने जा रहे हैं. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी अधिकारियों को तत्काल नई ज़िम्मेदारी को संभालने के आदेश दिए गए हैं. पिछले कुछ दिनों में यूपी में प्रशासनिक स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं. इससे पहले पुलिस विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. 


UP Politics: BJP और BSP गठबंधन कर गया कमाल? खुलकर चल रही पर्दें के पीछे की दोस्ती