(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP IAS Transfer: यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले, इन 10 जिलों के डीएम बदले गए
उत्तर प्रदेश में 14 आईएएस अफसरों के तबादले करने का आदेश जारी हुआ है. साथ ही इन 10 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अफसरों का ट्रांसफर (UP IAS Transfer) हुआ है. यूपी सरकार द्वारा जारी आदेश में 14 IAS अफसरों का तबादला किया गया है. यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले करने का आदेश जारी हुआ है. रनवीर प्रसाद आवास आयुक्त बनाए गए हैं. वहीं आवास आयुक्त अजय चौहान सचिव लोकनिर्माण बनाए गए. आगरा, मथुरा, गाजीपुर, बाराबंकी, हरदोई, पीलीभीत, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और संतकबीर नगर के जिलाधिकारी बदले गए हैं.
जानें- कहां-कहां के डीएम बदले गए हैं
- रनवीर प्रसाद आवास आयुक्त बनाए गए
- आवास आयुक्त अजय चौहान सचिव लोकनिर्माण बनाए गए
- डॉ आदर्श सिंह प्रभारी आयुक्त झांसी मंडल
- मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी हरदोई
- अविनाश कुमार जिला अधिकारी बाराबंकी
- दिव्य मित्तल जिलाधिकारी मिर्जापुर
- आर्यका अखोरी जिलाधिकारी गाजीपुर
- नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी आगरा
- पुलकित खरें जिलाधिकारी मथुरा
- प्रवीण कुमार लक्षकार जिला अधिकारी पीलीभीत
- गौरांग राठी जिलाधिकारी भदोही
- प्रेम रंजन सिंह जिलाधिकारी संत कबीर नगर
- प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग
- राहत आयुक्त प्रभारी का चार्ज भी प्रभु नारायण सिंह को
- रणवीर प्रसाद आवास आयुक्त
- अजय चौहान सचिव लोक निर्माण विभाग
इससे पहले सात आईएएसी अफसरों का हुआ था तबादला
इससे पहले सात आईएएसी अफसरों का तबादला हुआ था. जिन अधिकारियों का तबादला (IAS Transferre) किया गया था उनमें प्रांजल यादव, डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया, गुर्राला श्रीनिवासुलु, आनंद कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा और दो महिला अधिकारी अमृता सोनी और कृतिका शर्मा शामिल थे. अमृता सोनी और कृतिका शर्मा को अपनी पोस्टिंग का इंतजार था. अमृता सोनी को जहां मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ ऑफिसर बनाया गया था, वहीं कृतिका शर्मा को कानपुर नगर के उद्योग विभाग का अपर आयुक्त बनाया गया था. प्रांजल यादव को एमएसएमई और खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का सचिव बनाया गया. वह इससे पहले राष्ट्रीय एकीककरण तथा चिकित्सा विभाग में सचिव थे. डॉ. अरविन्द कुमार चौरसिया को सिंचाई एवं जल संसाधन के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई. वह इससे पहले कृषि उत्पादन आय़ुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे.
ये भी पढ़ें-
Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो