UP IAS Transfer: यूपी सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों का तबादला किया है. इस बार सरकार ने कुल 12 अधिकारियों का तबादला किया है. जिसमें 7 पीसीएस (PCS) अधिकारी हैं और 5 आईएएस (IAS) अधिकारी हैं. सात मुख्यमंत्री कार्यालय में तीन नए विशेष सचिव को नियुक्त किया गया है. जिसमें से दो आईएएस और एक पीसीएस को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव (Special Secretary) के तौर पर नियुक्ति हुई है. 


आशुतोष मोहन को बनाया गया विशेष सचिव
सरकार ने जिन 7 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. आशुतोष मोहन अग्निहोत्री को यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के जगह सीएम कार्यालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि विश्व भूषण मिश्र को नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक से हटाकर वाराणसी का अपर आयुक्त बनाया गया है. वहीं सुशील प्रताप सिंह को अमेठी के अपर जिलाधिकारी की जगह नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक बनाया गया है.


अजित कुमार सिंह बने अमेठी के अपर जिलाधिकारी
अजित कुमार सिंह को सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी की जगह अमेठी का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह को अब प्रतापगढ़ के मुख्य राजस्व अधिकारी का दायित्व दिया गया है. राकेश सिंह की जगह सहदेव कुमार मिश्र को सोनभद्र का अपर जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जो राजस्व परिषद में विशेष कार्याधिकारी थे. यूपी के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के जगह अब यूपी अधिनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. 


Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में रामपुर पुलिस ने बनाया आरोपी


शशांक त्रिपाठी और ईशान प्रताप सिंह भी विशेष सचिव नियुक्त
राज्य सरकार द्वारा 5 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. आईपीएस शशांक त्रिपाठी और ईशान प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. शशांक त्रिपाठी पहले गोंडा के मुख्य विकास अधिकारी और ईशान प्रताप सिंह श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी थे. वहीं गौरव कुमार को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जो पहले आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थे. इसके अलावा अनुभव सिंह को श्रावस्ती का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है, जो पहले बागपत के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट थे. जबकि आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का अपर प्रबंधक निदेशक बनाया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर नारेबाजी, टीम के पहुंचने पर हुआ हंगामा