UP IAS Transfer: यूपी में निकाय चुनाव से पहले आठ IAS का तबादला, वेटिंग के तीन अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
IAS Transfer: यूपी में निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर अधिकारियों का तबादला हुआ है. शासन ने रविवार रात नोटिस जारी कर राज्य में आठ आईएएस (IAS) अफसरों का तबादला किया है.
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. शासन द्वारा रविवार रात जारी नोटिस में राज्य के आठ आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस ताबदले के बाद प्रतिक्षारत यानी वेटिंग के तीन आईएएस अधिकारियों को भी नया पद दे दिया गया है. हालांकि बीते लंबे वक्त से राज्य में वेटिंग के अफसरों को नई जिम्मेदारी मिलने की चर्चा चल रही थी.
शासन द्वारा जारी नोटिस में राजस्व विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात आईएएस अफसर महेंद्र सिंह को अब गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्त कर दिया गया है. वहीं ग्राम्य विकास के मनरेगा में रेणु तिवारी को अपर आयुक्त बना दिया गया है. इससे पहले रेणु तिवारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं.
इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी
इसके अलावा आईएएस अफसर शेषनाथ को चीनी उद्योग तथा गन्ना विकास विभाग में विकास सचिव के पद पर तैनात किया गया है. इससे पहले वे यूपी एग्रो प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे. जबकि आईएएस अरूण प्रकाश को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग में विकास सचिव बनाया गया है. इससे पहले वे यूपी सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव थे.
जबकि योगेश कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले वे अपर आयुक्त मनरेगा में तैनात थे. वहीं प्रतिक्षारत तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. टीके शिबु को राजस्व परिषद में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा सुनील कुमार वर्मा को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है. प्रतिक्षारत अफसर अनुराग पटेल को राजस्व विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी राज्य में 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था. तब बृजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक कानून और व्यवस्था मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाया गया था.