Hapur News: हापुड़ (Hapur) जिले की थाना देहात पुलिस ने एक अवैध तमंचे (Illegal Firearms) बनाने की फैक्ट्री पर देर रात छापा मारकर मौके से तमंचा बनाते एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने थाना देहात क्षेत्र के ही धनोरा कट के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 अवैध तमंचे, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस सहित अधबने 6 तमंचे बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 13 नाल व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र (Illegal Arms) बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
दोनों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज
तमंचा और अवैध हथियार बनाने के जुर्म में गिरफ्तार अभियुक्त फखरुद्दीन थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध मेरठ, गौतमबुध नगर, बुलंदशहर, हापुड़ में भी हत्या के प्रयास, चोरी आर्म्स एक्ट सहित करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं जबकि इसका दूसरा साथी केशव त्यागी पीरनगर सुदना गांव का रहने वाला है और इस पर भी आबकारी अधिनियम के तहत तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.
घर में ही हो रहा था अवैध हथियारों का निर्माण
केशव त्यागी अपने मकान में संचालित अवैध फैक्ट्री में तमंचे बनवाकर बेचता व बिकवाता था. गिरफ्तार दोनों आरोपी जनपद हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ सहित आसपास के जनपदों में इन अवैध तमंचों को ढाई हजार रुपए से लेकर 3 हजार रुपए में बेच दिया करते थे.
ढाई से तीन हजार में बेचते थे तमंचे
हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने बताया कि दोनों लोग करीब 3 से 4 महीने से गांव में गुपचुप तरीके से अवैध हथियार की फैक्ट्री में तमंचे बना रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने कल देर रात इस फैक्ट्री में छापा मारा और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ में कई और लोगों के इस अवैध धंधे में शामिल होने की बात कही है, पुलिस ने जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:
Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है हालत