Pilibhit Latest News: नेपाल बॉर्डर के समीप बाढ़ ग्रस्त इलाकों में हजारा पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब सहित, कच्ची शराब बनाने वाली भट्ठियों व शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरणों को बरामद करने के साथ-साथ एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है, इसके साथ ही पुलिस अन्य फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है.


पुलिस को एक अरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


घटना नेपाल बॉर्डर के पास हाजरा क्षेत्र की है. दरअसल मानसून की बारिश से पहले नेपाल बॉर्डर के समीप हजारा थाना क्षेत्र के आसपास ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाने वाले शराब माफिया जंगलों के बीच नदियों के आसपास अपनी भट्टी जमा कर अवैध शराब बनाने का कारोबार करते हैं. पुलिस को हाजरा क्षेत्र के जंगलों में अवैध शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी की और बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब के बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री जब्त की. शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली लहन को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर जारी रहेगी कार्रवाई


पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि जनपद पीलीभीत में इंडो नेपाल बॉर्डर के हाजरा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाए जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर मौके पर छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की. उन्होंने कहा कि हमने मौके से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. अब पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. उन्होंने आगे कहा कि जंगल क्षेत्रों अवैध शराब बनाये जाने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और डीजीपी के निर्देशानुसार मादक पदार्थों व नारकोटिक्स का काम करने वाले लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


UP IAS Transfer: यूपी में चार IAS और 4 PCS अधिकारियों का तबादला, रवींद्र कुमार बनाए गए आबकारी विभाग के विशेष सचिव


सरकारी जमीन पर भक्त प्रभाकर मौर्य ने बनाया है योगी मंदिर! यहां पढ़ें- उसके चाचा की जुबानी, पूरी कहानी