Unnao News: उन्नाव के स्कूल में बच्चों से धुलवाया बर्तन, झाड़ू भी लगवाया, डीएम ने दिये जांच के आदेश
UP News: फत्तेपुर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के परिजन इसकी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए को मामले की जांच करने के निर्देश दिए.
Unnao News: उन्नाव (Unnao) के एक स्कूल में बच्चों से स्कूल की साफ सफाई, झाड़ू लगवाने, बर्तन धुलवाने का गंभीर मामला सामने आया है, परिजनों और बच्चों ने पूरे मामले की शिकायत डीएम अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) से की है. परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों से झाड़ू लगवाई जाती है, घास नुचवाई जाती है और विरोध करने पर बच्चों की पिटाई की जाती है. वहीं, पूरे मामले पर बीएसए (BSA) ने मामले की जांच के आदेश कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
फत्तेपुर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय का है मामला
उन्नाव के सिकन्दरपुर कर्ण ब्लॉक के फत्तेपुर ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के परिजन बच्चों के साथ शिकायत लेकर उन्नाव कलेक्ट्रेट पहुंचे. परिजनों और बच्चों ने स्कूल की टीचर के खिलाफ शिकायत पत्र डीएम अपूर्वा दुबे को दिया है. शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनके बच्चों के स्कूल पहुंचते ही स्कूल बैग किनारे रखवा दिया जाता है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया की स्कूल में उनके बच्चों से कहीं घास नुचवाई जाती है तो कहीं झाड़ू लगवाई जाती है, तो कहीं बर्तन धुलवाए जाते हैं. परिजनों ने बताया की बच्चों के शिकायत करने पर जब जांच की गई तो मामला सही निकला, जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर शिकायत करने पहुंचे. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत डीएम अपूर्वा दुबे से की है. डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए को निर्देशित किया है.
छात्रा बोली- स्कूल के खाने में निकलते हैं कंकड़-कीड़े
स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची सपना ने बताया की स्कूल में हम लोगों से झाड़ू लगवाई जाती है, घास नुचवाई जाती है, बर्तन धुलवाए जाते हैं. बच्ची ने यह भी बताया कि स्कूल में मिलने वाले खाने में कंकड़ और कीड़े निकलते हैं. वहीं, एक छात्र के परिजन सुशील पासी ने बताया की हमारे बच्चों ने स्कूल में काम करवाने की बात बताई थी, इसी को लेकर शिकायत करने आये हैं.
बीएसए बोले- खुद जाकर करूंगा जांच
वहीं, पूरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने बयान दिया है. बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि जांच के लिए अधिकारियों को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कल मैं खुद विद्यालय जाऊंगा, मध्याह्न भोजन जो मिलता है अगर उसमें गुणवत्ता नहीं है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं बच्चों से काम करवाने के मामले में बीएसए ने कहा की अगर टीचर बच्चों से जबरन काम करवा रही हैं तो जिम्मेदारी तय की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
UP News: कुख्यात अपराधी आदित्य राणा फरार, 29 संगीन मामलों में है आरोपी, यूं दिया पुलिस को चकमा