UP Crime News: औरैया जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोग आमने सामने आ गए. विवाद में रिटायर्ड फौजी ने गोलियां चलाईं. इसमें  तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुचीं और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी खुद अस्पताल पहुचीं. जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली.


दो भाइयों में हुआ विवाद
औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र के गांव पूर्वा पंडपुर का है जहा जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही दो भाइयों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने तो फाइरिंग तक कर दी. जिसके बाद गांव मे दहशत का माहौल बन गया. वहीं दोनों तरफ से लाठी डंडे चलाए गए. जिसमें एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो गांव में कई थाने की फोर्स तैनात हो गई. 


एसपी चारु निगम पहुचीं अस्पताल ली जानकारी
इसके बाद सीओ बिधूना और एसपी चारु निगम औरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहार पहुचीं. जहां दोनों तरफ से घायल हुए लोगों से बात की और घटना की जानकारी ली. पूर्व सौनिक रामेश सिंह, विनय कुमार, निशा, सुखदेवी और राजीव की हालत ज्यादा खराब होता देख उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया.


पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी ने बताया थाना सहार क्षेत्र में दो भाइयों में जमीन को लेकर विवाद हुआ. इसमें करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने सहार सीएचसी में भर्ती कराया. इसमें तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं पूर्व फौजी ने विवाद में अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से फायर भी किया. अब गांव में हालत सामान्य है. पुलिस पूरी घटना की जांच में लगी हुई है.


Mukhtar Ansari Case: दुबई समेत खाड़ी देशों की यात्राओं पर ED ने की मुख्तार अंसारी से पूछताछ, FCI के अफसरों को...