Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में लखनऊ (Lucknow) के कारोबारी अरविंद द्विवेदी (Arvind Dwivedi) की नेशनल हाइवे स्थित पेट्रोल पंप पर तैनात मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. इतना ही नहीं उसने कारोबारी के साथ मौजूद अन्य लोगों को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की, किसी तरह वो लोग अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. वहींं, पुलिस ने हत्यारे मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


पेट्रोल न भरने पर हुई थी बहस


लखनऊ के 30 वर्षीय बसंत कुंज निवासी कारोबारी अरविंद द्विवेदी की बरेली के एक पेट्रोल पंप पर देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. अरविंद की मां का रो-रो कर बुरा हाल है, उनके कलेजे के टुकड़े जवान बेटे की हत्या कर दी गई है. दरअसल अरविंद द्विवेदी मुरादाबाद किसी काम से आए थे वहां से लखनऊ के लिए वापिस जा रहे थे, रात करीब 10 से 11 बजे के बीच वो पेट्रोल डलवाने के लिए नेशनल हाईवे 24 पर फरीदपुर थाना क्षेत्र के केसरपुर में स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पहुंचे, जहां पेट्रोल पंप के सेल्स मैनेजर और गार्ड ने पेट्रोल डालने से मना कर दिया.


अरविंद के साथ दूसरी कार में मौजूद शुभम का कहना है वो उस घटनास्थल पर ही मौजूद था, जब पेट्रोल पंप मैनेजर ने पेट्रोल डालने से इंकार किया तो अरविंद ने शिकायत पुस्तिका मांगी, जिस पर दबंग मैनेजर और गार्ड से उनकी कहासुनी हो गई और फिर मैनेजर ने अरविंद के गोली मार दी. इतना ही नहीं मैनेजर ने अरविंद के साथ मौजूद दोनों कारों पर डीजल डालकर उसमें आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन किसी तरह उन लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. अरविंद के साथ रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी विनीत श्रीवास्तव, शुभम बाजपेई और हनी भी थे, ये चारों लोग दो कारों से जा रहे थे.


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


वहीं, इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि बीती रात केसरपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल डलवाने को लेकर लखनऊ निवासी अरविंद द्विवेदी का  पेट्रोल पंप मैनेजर से विवाद हो गया था जिस पर मैनेजर और गार्ड ने अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में हत्या का मुकदमा फरीदपुर थाने में दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मृतक का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में भी घटना रिकॉर्ड हुई है जिसकी जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Mulayam Singh Yadav Death: जब चरखा दांव से प्रधानमंत्री को मात देकर मुख्यमंत्री बने मुलायम सिंह यादव!


Mulayam Singh Yadav Death: जानिए- किन बीमारियों से पीड़ित थे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव?