Basti Crime News: उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती (Basti) में मामूली विवाद को लेकर एक बीजेपी (BJP) समर्थक की स्थानीय सपा (Samajwadi Party)  नेताओं ने जमकर पिटाई कर दी. इससे बीजेपी समर्थक को आंख और हाथ में काफी चोटें आई हैं और वह न्याय के लिए टूटा हाथ और आंख पर पट्टी बांधकर एसपी ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं. 


बीजेपी नेता का कहना है कि उन्हें पीटा गया और उन पर फर्जी एफआईआर भी कर दी गई.  पूरा मामला बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर कस्बे का है. जहां सुंदरम शुक्ला नाम के एक बीजेपी समर्थक को समाजवादी पार्टी के जिला सचिव और उनके साथियों ने मामूली कहासुनी के बाद जमकर पीटा. इसके बाद जब बीजेपी नेता सुंदरम उनको ढूंढते हुए पब्लिक नर्सिंग होम के पास पहुंचे. वहां उन्हें उनकी पिटाई करने वाला एक सपा नेता मिल गया. जिसको उन्होंने दो थप्पड़ जड़ दिए.


 पुलिस मौके पर पहुंची


इसके बाद मारपीट के मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. उसने बीजेपी नेता सुंदरम को ही जीप में बैठा लिया.  मगर मनबढ़ सपा नेताओं और समर्थको ने सुंदरम शुक्ला को पुलिस की गाड़ी से खींच कर एक बार फिर से लाठी-डंडे से जमकर पीट दिया. इसके बाद पुलिस ने सुंदरम को छुड़ाया और उसे थाने ले कर गई. कुछ देर बाद बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता थाने में पहुंच गए और यहां एक बार फिर से बीजेपी समर्थक सुंदरम शुक्ला की जमकर पिटाई कर दी.


इस मामले में पुलिस ने बीजेपी समर्थक सुंदरम शुक्ला की तहरीर पर सपा नेता अमर जीतेंद्र रामकेश और राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.  इससे नाराज होकर अन्य सपा समर्थकों ने थाने से जमानत करवा कर घर जा रहे हैं बीजेपी समर्थक नेता सुंदरम शुक्ला को घात लगाकर बीच में ही फिर से रोक लिया और चौथी बार उनकी बुरी तरीके से पिटाई कर दी.  जिसमें उनका एक हाथ टूट गया और आंख के ऊपर गंभीर चोट आई है.  दावा किया जा रहा है कि इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं ने  एक महिला से तहरीर दिलवा कर उनपर छेड़खानी की एफआईआर करवा दी. वहीं इस  मामले की पूरी जानकारी  होने के बावजूद स्थानीय थाने की पुलिस ने सपा नेताओं के दबाव में कार्यवाही की.  जो अब सवालों के घेरे में है.


मामले की जांच जारी


इस मामले में पीड़ित बीजेपी समर्थक सुंदरम शुक्ला का कहना है कि सपा के जिला सचिव जितेंद्र और उनके साथियों ने बेवजह उनकी कई बार पिटाई की और इस मामले में पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाए सपा नेताओं के ही दबाव में उन पर ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया. फिलहाल इस मामले को लेकर रुधौली सर्किल की सीओ प्रीति खरवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


UP Politics: योगी सरकार के मंत्री ने बताया कैसे बचेगा अखिलेश यादव का राजनीतिक अस्तित्व, जानिए क्या किया दावा?