Kanpur News: चकमा दे गई दुल्हन, रात को रुकी... सुबह होने से पहले नकदी, जेवर समेत हुई फरार, दूल्हे के उड़े होश
Kanpur Crime: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने शादी कराने के नाम पर उससे 70 हजार रुपए लिए थे और बिहार के गया ले जाकर रुचि नामक लड़की से उसकी शादी तय कर दी.
Kanpur Crime: कानपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नवविवाहित दुल्हन शादी के एक दिन बाद अपने पति के घर से नकदी और जेवरात समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गई. उस दुल्हन की हिम्मत देखिए... अगले दिन उसने अपने पति को फोन किया और कहा कि आज के बाद वे उससे संपर्क करने की कोशिश न करे. पीड़ित शख्स ने अब पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना 4 अक्टूबर की है, लेकिन शनिवार शाम को कानपुर जिले के बिल्हौर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला संज्ञान में आया.
दो लोगों ने शादी करवाने के लिए थे 70 हजार रुपए
पुलिस के अनुसार, जेडपुर गांव निवासी अरविंद ने अपनी शिकायत में कहा है कि तकतौली गांव के दो लोगों ने उसकी शादी तय करने के लिए उससे 70 हजार रुपये की मांग की. फिर वे उसे बिहार के गया ले गए और रुचि नाम की लड़की से उसकी शादी तय कर दी. 30 सितंबर को पैसे लेने के बाद दोनों युवक उसे एक होटल में ले गए और लड़की की फोटो दिखाई. अगले दिन 1 अक्टूबर को गया के एक मंदिर में विवाह संपन्न हुआ. इसके बाद अरविंद शादी के बाद अपनी पत्नी रुचि को लेकर अपने गांव आ गया.
आरोपी महिला-पुरुषों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
अरविंद ने अपनी शिकायत में कहा कि चार अक्टूबर को जब वह उठा तो उसकी पत्नी घर से गायब थी. साथ ही एक बक्से में रखे 30 हजार रुपए और शादी में उसे दिए गए गहने और कपड़े भी गायब थे. थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है और आरोपी महिला व पुरुषों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बेचा अपना घर, खरीदने वाले डॉक्टर दंपत्ति हुए उनके कायल