Meerut Crime: मेरठ में एक शख्स द्वारा एक विदेशी महिला से अफेयर के चलते कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दी है. मृतका के पिता का आरोप है कि 25 नवंबर की रात उसके दामाद ने अपने घरवालों के साथ मिलकर उसकी बेटी नसरीन को मार दिया और अगले दिन सुबह मायके वालों को खबर दी कि आपकी बेटी की तबियत बिगड़ थी और उसे सांस लेने में दिक्कत के चलते उसकी मौत हो गई. नसरीन के पिता ने अपनी बेटी की हत्या के पीछे उनके दामादा का किसी विदेश महिला से प्रेम संबंध और दहेज का लालच होना बताया है.


ससुराल वालों ने दी थी दामाद की दूसरी शादी कराने की धमकी


मृतका के पिता शफीकुद्दीन ने बताया कि उनकी  बेटी नसरीन का निकाह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र हुमायूं नगर निवासी आमिर से हुआ था. बेटी की शादी में उन्होंने 35 लाख रुपए का खर्चा किया था. उन्होंने कहा कि बेटी के ससुराल वाले अक्सर बेटी को दहेज कम मिलने का ताना देते थे, इतना ही नहीं उन्होंने दामाद की विदेशी महिला से शादी कराने की धमकी भी दी थी. शफीकुद्दीन की शिकायत पर  आज यानि रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में कब्र से मृतका के शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जायेगी.


मामले को लेकर क्या बोली पुलिस


एसपी सिटी पीयूष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र अंतर्गत 26 नवंबर को एक महिला की मृत्यु हुई थी, जिसके बाद उसके ससुराली जनों द्वारा शव को दफन कर दिया गया था, महिला के मायके पक्ष के लोगों द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है और ससुराल वालों ने बिना उनको सूचना दिए उसके शव को दफन कर दिया, इस सूचना के आधार पर सक्षम मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त कर शव को कब्र से बाहर निकाला गया है, पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Meerut में हैवानियत, ससुराल वालों ने दामाद को रस्सी से बांधकर सड़क पर खींचा