Noida News: गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के गैजा गांव में आज त्यागी समाज की महापंचायत है, जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में की जा रही इस महापंचायत (Tyagi Mahapanchayat) में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya kisan union) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी (Mangeram Tyagi) ने महापंचायत में 15 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया है. मांगेराम त्यागी की मानें तो ये पंचायत एक हवन है जिसमें सभी लोग आहुति डालने के लिए पहुंचेंगे.


महापंचायत को मिला भारतीय किसान यूनियन का समर्थन


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के द्वारा भी त्यागी समाज की इस पंचायत को अपना समर्थन दिया गया है,  लेकिन पंचायत में पहुंचने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है, जिसके चलते हैं मुजफ्फरनगर जनपद में भी त्यागी बहुमूल्य गांव में त्यागी समाज के लोगों ने पंचायत में पहुंचने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मांगेराम त्यागी के गांव कुतुबपुर की बात करें तो आज वहां के लोगों ने भी दर्जनों ट्रैक्टर को पंचायत में ले जाने के लिए तैयार कर दिया है.


महापंचायत के बारे में अधिक जानकारी देते हुए मांगेराम त्यागी ने बताया कि इस पंचायत के लिए लोगों में ऐसा उत्साह है जैसे होली-दिवाली पर लोगों में होता है. उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार है जब त्यागी समाज इस तरह से इकट्ठा हुआ है. एक ग्रामीण ने कहा कि श्रीकांत भाई का जिस तरह से उत्पीड़न हुआ है, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवाए गए हैं, ये पंचायत उसी के खिलाफ है.


क्या है पूरा मामला
बता दें कि 5 अगस्त को श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक महिला को गाली-गलौज देता नजर आ रहा था. मामले के तूल पकड़ने के बाद त्यागी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. केस दर्ज होने के बाद त्यागी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. उसकी तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई थीं, आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ कर जेल भेज दिया गया. 


यह भी पढ़ें:


UP Politics: 'कंस' वाले बयान को लेकर सपा नेता उदयवीर सिंह ने शिवपाल यादव को दिया जवाब, बोले- नेताजी के संरक्षण में...


UP School Dropout Students: यूपी के स्कूल छोड़ चुके छात्रों को वापस लाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी, ऐसे होगी ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स की वापसी