लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण के शुक्रवार को आयोजित होने जा रहे दूसरे चरण में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि कोविड-19 का टीका लगाने का दूसरा चरण शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश में करीब 1500 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बुधवार तक प्रदेश में कोरोना वायरस टीके की 9,11,000 खुराक मिल चुकी हैं और इससे पहले 10 लाख 75 हजार वायल प्राप्त हुए थे.
कुमार ने बताया कि प्रदेश में करीब नौ लाख स्वास्थ्य कर्मी हैं और उनकी दो खुराकों को ध्यान में रखते हुए हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टीके की दवा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को टीकाकरण के बाद हर गुरुवार और शुक्रवार को टीके लगाए जाएंगे. गौरतलब है कि गत 16 जनवरी को पूरे देश में कोविड-19 रोधी टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ है. इसके पहले दिन उत्तर प्रदेश में 20,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था. जिन लोगों को 16 जनवरी को टीका लगा था उन्हें इसकी दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जाएगी.
गत 16 जनवरी को प्रदेश के अंबेडकर नगर, बदायूं, फिरोजाबाद, बहराइच और झांसी जिले के 11 चुनिंदा केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को 'कोवैक्सीन' लगाई गई थी बाकी 306 केंद्रों पर टीके के तौर पर 'कोविशील्ड' लगाई गई थी.
कोविड-19 संक्रमित 6 और लोगों की मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गई और 195 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8597 हो गई है. यूपी में इस वक्त 7717 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में कुल 597823 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हो चुके हैं, जिनमें से 581509 ठीक भी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्रा, इंजीनियरों के साथ की बैठक, राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचल तेज