Bareilly Income Tax Raid News Today: बरेली में सत्य साई बिल्डर्स के मालिक रमेश गंगवार के संस्थानों पर कल यानी बुधवार (3 अप्रैल) को आयकर विभाग लखनऊ की टीम ने छापेमारी की थी. साई बिल्डर के मालिक के शहर और देहात स्थित आवास और कार्यालय पर 24 घंटे बाद भी इनकम टैक्स की रेड जारी है. पिछले 24 घंटे से छानबीन चल रही है. छापेमारी के बाद इनकम टैक्स की टीम बिल्डर रमेश गंगवार को आज यानी गुरुवार (4 अप्रैल) को देहरादून से बरेली लेकर पहुंची है. छानबीन में इनकम टैक्स की टीम को करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी की जानकारी मिली है. टीम ने उसके ऑफिस से टैक्स चोरी के कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.
रमेश गंगवार के संस्थानों पर छापेमारी के दौरान टीम ने उसकी पत्नी और बेटे के मोबाईल जब्त कर लिए. इनकम टैक्स टीम ने उसके ऑफिस से अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. रमेश गंगवार के ऊपर की आईपीएस और आईएएस का करोड़ों रुपये लगा है. अधिकारियों के दम पर ही रमेश कई विभागों में दबंगई से कर रहा था ठेकेदारी. उसके ठिकानों पर अभी भी इनकम टैक्स की रेड चल रही है.
सत्य साई बिल्डर के मालिक के घर रेड
बरेली में सत्य साईं बिल्डर के मालिक ठेकेदार रमेश गंगवार के डीडी पुरम स्थित आवास और कार्यालय पर बुधवार (3 मार्च) को आयकर विभाग लखनऊ की टीम चार गाड़ियों के साथ पहुंची. जिसके बाद टीम की तरफ से बिल्डर की पत्नी और उसके बेटे के मोबाइल को जब्त कर लिया गया फिर टीम ने दस्तावेजों की छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान घर के लोगों के अलावा परिसर में अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया. वहीं, परिजनों को जांच पूरी होने तक किसी से कोई संपर्क न करने को कहा गया. बता दें कि अब तक टीम छानबीन कर रही है. इस छानबीन में अब तक क्या मिला है ये टीम की तरफ से मीडिया को नहीं बताया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: चार्टर्ड प्लेन के बाद अखिलेश यादव ने लिया हेलिकॉप्टर का सहारा! खत्म नहीं हो रहा ड्रामा