MOTN Survey: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए को उत्तर प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा जबकि इंडिया गठबंधन ने इस चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए सबको चौंका दिया. समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जिसके बाद से भाजपा बैकफुट पर दिख रही है. चुनाव के बाद से ही पार्टी के अंदर घमासान मचा है. एनडीए के सहयोगी भी कई नीतियों को लेकर खुलकर बोलते दिख रही है. हालांकि बीजेपी अब ऑल इज वेल करने में जुटी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर आज यूपी में लोकसभा चुनाव हो जाएं तो एनडीए या इंडिया कौन आगे रहेगा. 


यूपी के मिजाज को जानने के लिए इंडिया टुडे और सी वोटर ने मिलकर एक सर्वे किया है. जिसमें मूड ऑफ द नेशन जानने की कोशिश की गई है. इस सर्वे में जो आकंड़े सामने आए हैं वो हैरान करने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबिक एनडीए एक बार फिर से मजबूत होता दिख रहा है. यही नहीं यूपी में एनडीए के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है, जबकि इंडिया अलाइंस की सीटें घट सकती है.
 
सर्वे में एनडीए को फायदा
सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगर आज चुनाव होते हैं इंडिया गठबंधन एनडीए से आगे रहेगा. लेकिन, उसकी सीटें घट सकती हैं जबकि बीजेपी को इसका सीधा फायदा मिलते दिख रहा है. सर्वे में इंडिया गठबंधन को 40 और एनडीए को 39 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें सपा को 34, कांग्रेस को 6 सीटें मिल सकती है तो वहीं बीजेपी को 35 और रालोद व अपना दल (S) को 2-2 सीटें मिलने का अनुमान है. 


वहीं लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने 43 सीटें जीती थी. इनमें सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली. इस सर्वे में बीजेपी को फ़ायदा होता दिख रहा है. जहां बीजेपी को 33 सीटें आई थी वो बढ़कर 35 हो सकती है. वहीं बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होते दिख रही है एनडीए का वोट प्रतिशत बढ़कर 45.5 रह सकता है जबकि इंडिया को 43 और अन्य के खाते में 11.5 फीसद वोट रह सकता है. जबकि हाल में हुए चुनाव में एनडीए को 43.31 फ़ीसद और इंडिया को 43.52 फीसद वोट मिला था. इन आँकड़ों के मुताबिक एनडीए का वोट प्रतिशत फिर से बढ़ता दिख रहा है.  


UP Survey: यूपी में आज चुनाव हुए तो सपा को लग सकता है तगड़ा झटका, कांग्रेस को मिलेंगी इतनी सीटें