Kanpur Dehat News: कृषि के क्षेत्र में सरकार लगातार आगे बढ़ने और कृषि क्षेत्र में भविष्य संवारने को लेकर युवाओं को भी प्रोत्साहित करने की बात करती है. कानपुर देहात के एक किसान ने अपने प्रयासों और नए प्रयोग से जिले का नाम रोशन  किया है. साथ ही यूपी इनोवेटिव फॉर्मर अवार्ड 2024 को भी अपने नाम किया है.


राष्ट्रीय  कृषि एवं खाद परिषद,नई दिल्ली और कृषि विभाग लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में लखनऊ में आयोजित किए गए. यूपी इनोवेटिव फॉर्मर अवार्ड 2024 के कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में किए गए नए नए प्रयोग और इनोवेटिव तरीके से की जाने वाली खेती के लिए देश के किसानों को चयनित कर उनके कृषि के तरीके के सफल प्रयोग और उनसे होने वाली बेहतर फसल के लिए यूपी इनोवेटिव फॉर्मर अवार्ड के लिए  ऐसे चुनिंदा किसानों को अवर्डेड किया गया है.


किसान राजकुमार को अवार्ड देकर सम्मानित किया
वहीं इस अवार्ड सेरेमनी में कानपुर देहात के किसान राजकुमार को लेमन ग्रास उत्पादन में अलग ढंग से काम किया है जिससे इसकी फसल के साथ साथ अन्य फसलों के लिए भी नए नए तरीके और पद्धति कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है. कानपुर देहात के किसान राजकुमार अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रहे हैं. इस अवार्ड सेरेमनी में तुषार शर्मा निदेशक राष्ट्रीय कृषि एवं खाद परिषद के द्वारा किसान राजकुमार को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है और पुरुस्कार स्वरूप उन्हें 11 हजार की धनराशि भी भेंट की है.


वहीं इस अवार्ड में अपने नाम को चयनित होने पर किसान ने कहा की वो बहुत खुश है और अपने आप को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं की उन्हे इस पुरस्कार से सम्मानित किया. अजय और भविष्य में अपने अनुभव से वे कृषि के क्षेत्र में नए नए प्रयोग करते रहेंगे जिससे लोग अपनी फसलों के लिए जागरूक रहें और उसे बेहरत कारण के लिए प्रयास करते रहें. वहीं कानपुर देहात जिला प्रशासन भी अब किसान राजकुमार के सम्मानित करने की तैयारी कर रहा है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: लखनऊ में बारिश के बाद धंसी सड़क, सपा बोली- 'योगी सरकार मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी'