UP News: यूपी में होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो-2 में इस बार उत्तर प्रदेश की बढ़ती कौशल क्षमता और नवाचार अब पूरे विश्व के सामने अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं. आने वाले 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में इसका आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन से उत्तर प्रदेश को एक वैश्विक सोर्सिंग हब के रूप में स्थापित करना सरकार का मकसद है, जहां पर  कौशल, हुनर, रोजगार और उद्यमिता के प्रमुख सेक्टर्स से जुड़े हुए काम धाम और उपलब्धियों को दिखाया जायेगा. 


यह आयोजन उत्तर प्रदेश के आर्थिक और औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगा, जिससे प्रदेश के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. यूपी सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस ट्रेड शो को लेकर बताया कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. 


केदारनाथ-बद्रीनाथ के प्रसाद में मिलावट तो नहीं! तिरुपति के बाद उत्तराखंड के मंदिरों में जांच के आदेश


उपलब्धियों का होगा प्रदर्शन
साथ ही उत्तर प्रदेश में कौशल विकास मिशन के तहत कई विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी कर सकें. मंत्री ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की इकाईयों ITI और यूपी कौशल विकास मिशन की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष पवेलियन तैयार किया गया है, जिसमें 9 विशिष्ट कौशलों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा. 


इसके माध्यम से आने वाले लोगों को प्रदेश के उभरते कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पूरी जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश के युवाओं को वैश्विक मंच पर लाने का माध्यम है, बल्कि उनके हुनर को दुनिया के सामने पेश करने का भी एक अनूठा अवसर है. हम इस मंच के जरिए प्रदेश की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और वैश्विक रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.