International Trade Show में लगेंगे लखनऊ के उद्यमियों के स्टाल, दुनिया भर से आएंगे विजिटर्स और खरीददार
UP International Trade Show में राजधानी लखनऊ के उद्यमियों के स्टाल लगेंगे. लगभग 46 उद्यमी इस शो में हिस्सा लेंगे. उनके उत्पादों पर दुनिया भर की नजर होगी.
UP International Trade Show: उत्तर प्रदेश में इस बार दूसरी बार इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है. यह ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक नोएडा में होगा. इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड डेट शो में लखनऊ के कई उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करते हुए नजर आने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ के 46 उद्यमी इस ट्रेड शो में हिस्सा लेने वाले हैं. यह उद्यमी नए विचार और अपने उत्पाद की गुणवत्ता के आधार पर चयनित किए गए हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्यमियों को इस ट्रेड शो के माध्यम से एक बहुत बड़ा मंच देने जा रही है. इस ट्रेड शो को देखने के लिए देश और दुनिया से लोग आने वाले हैं. अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोग इस ट्रेड शो में तमाम उन लोकल उत्पादों को भी देख पाएंगे जो विश्व के बाजार में पहुंच रहे हैं और किस तरीके से अलग-अलग छोटे-छोटे उत्पादों की डिमांड पूरे विश्व में है इसकी भी जानकारी इस ट्रेड शो में मिल पाएगी.
इन कामों से जुड़े उद्यमी लखनऊ से लेंगे हिस्सा
लखनऊ से 46 उद्यमी इस ट्रेड शो में हिस्सा लेने वाले हैं . जो व्यापारी इस ट्रेड शो में हिस्सा लेने वाले हैं वह अलग अलग कामों को करने वाले लोग हैं. ये लोग जरी ,जरदोजी, चिकनकारी ,आर्ट एग्रो प्रोडक्ट, रेडीमेड गारमेंट ,हर्बल चाय, वूलन लेवल , जूट बैग , ऑर्गेनिक फैब्रिक जैसे कामों से जुड़े हुए लोग हैं . यह सभी कारोबारी इस ट्रेड शो में अपना स्टॉल लगाने जा रहे हैं. इस ट्रेड शो में एमएसएमई सेक्टर से जुड़े हुए 12 उद्यमी भी हिस्सा लेने वाले हैं.
यूपी में दो दिन फ्री रहेंगी बस सेवाएं, 6 दिन चलाई जाएंगी 3,000 ज्यादा बसें
यह उत्तर प्रदेश के सभी स्तर के उद्यमों - सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े - के लिए एक सुनहरा मंच और अवसर हैं जहां वे भारत और विदेशों में व्यापक ग्राहकों तक अपनी पहुंच का प्रदर्शन, बिक्री और विस्तार कर सकेंगे. व्यापार और उद्यमों के अलावा, इस व्यापार मेले में प्रचार और विकास योजनाओं (सरकारी और गैर-सरकारी दोनों) की भी जगह होगी.