Bareily News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogu Adityanath) की योजना इन्वेस्ट यूपी से सूबे के विकास में काफी तेजी आई है. इससे रोजगार के अवसरों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसी योजना के तहत बरेली में चार हजार करोड़ रुपयों के निवेश से 297 उद्योग लगाये जाएंगे. इन उद्योगों से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिए लगातार काम चल रहा है.
बरेली के डीएम शिवाकान्त द्विवेदी (Dm Shivkant Dwivedi) की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. डीएम ने सभी विभागों विशेषकर यूपीसीडा और तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से यह अपेक्षा की कि जनपद में आ रहे सभी निवेशकों के कार्य तेजी के साथ किये जाएं. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन यूपी को 1 ट्रिलियन एकोनमी बनाने के लक्ष्य की दिशा में बरेली जनपद की ओर से बड़ा निवेश कराया जा सके. उन्होंने 18 जनवरी को होने वाली जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट (Investers Summit) के पूर्व सभी समस्याओं का निस्तारण कराने पर जोर दिया.
बरेली को 4500 करोड़ का दिया गया है लक्ष्य
निवेशकों से बात करते हुए डीएम (Dm)ने कहा कि बरेली को 4500 करोड़ रूपए के निवेश का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि बरेली की एक विशेष भौगोलिक स्थिति है, जो दिल्ली और लखनऊ बीच है और उत्तराखण्ड के साथ सीमा साझा करती है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण तेजी से करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और उद्योग विभाग के प्रयास से निवेश के लक्ष्य के अनुरूप अब तक 297 उद्यमियों ने लगभग 4000 करोड़ के पूंजी निवेश का प्रस्ताव दिया है. ये अलग'—अलग सेक्टर्स जैसे पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, बायोफ्यूल, डेयरी, टेक्सटाईल, सर्विसेज और एमएसएमई के लिए प्रस्ताव हैं. इन सभी निवेश प्रस्तावों को साकार करवाना है. निवेशकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए. तभी बरेली जनपद में रोजगार सृजन के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में चतुर्दिक विकास संभव हो सकेगा.
डीएम ने सभी औद्योगिक संघों विशेषकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, लघु उद्योग भारती और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Ima) द्वारा इस दिशा में की जा रही पहल का स्वागत भी किया. नये निवेशकों को सहयोग करने के लिए सभी प्रमुख बैंकों से भी उन्हें सहयोग करने की अपील की. डीएम ने निवेशकों से 18 जनवरी को आयोजित जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने की अपील भी की. डीएम ने निवेशकों के उत्साह का स्वागत करते हुए उन्हें प्रदेश सरकार के 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के विजन के बारे में बताया. कहा कि हम नये रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध् हैं.
नए उद्यमियों को नहीं होने दी जाएगी होगी किसी प्रकार की परेशानी
मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने नये निवेशकों को सरकार द्वारा निर्गत सेक्टर आधारित नीतियों से रूबरू कराया. उन्होंने निवेशकों को आश्वत किया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. उनके सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाएंगे. संयुक्त आयुक्त उद्योग ने निवेशकों से अनुरोध किया कि वे निवेश मित्र पोर्टल की तरह नये सभी निवेशकों का ट्रैक रिकॉर्ड रखें. एमओयू हस्ताक्षर करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा निवेश सारथी पोर्टल (Saarthi Portal) विकसित किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी नये निवेशक इस पोर्टल के माध्यम से अपना निवेश इंटेण्ट अवश्य फाइल कर दें. सभी को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की नीतियों का लाभ देने के लिए सभी विभागों का एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जायेगा. निवेशकों को अब सभी सुविधाएं आसानी से जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से उपलब्ध हो सकेंगी. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और उद्यमी संघों के पदाधिकारी शामिल हुए.