UP Investor Global Summit: 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आएंगे 4,000 मेहमान, 10 लाख करोड़ का होगा निवेश
भूमि पूजन समारोह में कुल 4000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है तो वहीं मेहमाननवाजी के लिए भी खासा इंतजाम किया जा रहा है.
UP Investor Summit: पिछले साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए समझौते को धरातल पर उतारने के लिए 19 फरवरी को भूमि पूजन का आयोजन हो रहा है. यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भी आने की सूचना है. इस समारोह में 10 लाख करोड रुपए के 14 हजार एमओयू को शामिल किया जा रहा है . इसके बाद 20 और 21 फरवरी को प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा.
इस भूमि पूजन समारोह में कुल 4000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है तो वही मेहमाननवाजी के लिए भी खासा इंतजाम किया जा रहा है. जिसमें शाही बग्गी की तैयारी भी की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट में विशेष तैयारी के साथ ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए भी विशेष तैयारी की जा रही है.
हस्तशिल्पयों और ओडीओपी पर भी खास फोकस
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्पयों और ओडीओपी पर भी खास फोकस रहने वाला है. इस कार्यक्रम में ओडीओपी को भी महत्व देते हुए सभी 75 जिलों के स्टॉल की ब्रांडिंग की जाएगी. वहीं कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए दो दिन शाम को 3D लाइट ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा जिसमें 800 मेक इन इंडिया ड्रोन लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन करेंगे.
दो दिनों की प्रदर्शनी के लिए तकरीबन 500 स्टालों की व्यवस्था की जा रही है. 3000 वार्गफीट के विशाल जर्मन हैंगर का निर्माण किया जा रहा है. दो दिनों तक होने वाले इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में क्रेता विक्रेता सम्मेलन भी होंगे तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम देखने को मिलेगी. वही मेहमानों के आगमन के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक पांच स्वागत द्वार भी बनाए जा रहे हैं.