UP Investor Meet: यूपी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला हुई आयोजित, युवाओं को सिखाए एंटरप्रेन्योर बनने के गुर
Mahoba News: यूपी में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाभ उठाते हुए सरकार की मदद से युवा कैसे रोजगार से जुड़ सकते हैं ये बताने के लिए महोबा में युवाओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
UP Investor Meet 2023: उत्तर प्रदेश के महोबा में युवा पीढ़ी खासकर स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे इन्वेस्टर्स समिट का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के डिग्री कॉलेज में एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव व नोडल अधिकारी राधेश्याम ने यहां हिस्सा लिया. तकरीबन तीन घंटे तक चली कार्यशाला में मुख्य अतिथि सहित सभी वक्ताओं ने कैसे आजीविका के साधन सरकार की मदद से जुटाए जा सकते हैं, इस बारे में युवाओं को जानकारी दी.
इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के प्रयास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत आगामी 11 और 12 फरवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इसके पहले शुक्रवार को महोबा के वीर भूमि डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में शिरकत करने पहुंचे यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण के विशेष सचिव राधेश्याम ने अपने विचार रखे.
कार्यशाला में बताया गया होने वाली समस्याओं का समाधान
बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में सांख्यकी विभाग के प्रोफेसर डॉ वी के सहगल सहित डीएम मनोज कुमार और सीडीओ चित्रसेन सिंह ने भी वहां मौजूद छात्र- छात्राओं को सम्बोधित किया. कार्यशाला में रोजगार के अवसर के साथ-साथ भविष्य में व्यवसाय करने संबंधी जानकारी दी. इसके साथ ही साथ छात्र-छात्राओं को इसमें आने वाली समस्याओं का समाधान भी बताया.
अतिथियों ने सृजित होने वाले रोजगार के अवसरों पर डाला प्रकाश
कॉलेज पहुंचते ही सभी अधिकारियों का एनसीसी टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर और सेल्यूट देते हुए स्वागत किया. इसके बाद डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम में अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कॉलेज के प्राचार्य ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान बारी-बारी से सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित जनसमूह को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से सृजित होने वाले रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश भी बड़े पर्दे पर दिखाया गया. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पहले इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सशक्त बनाना और उनको कानून के विषय में जानकारी देना एवं भविष्य की अनियमितता को दूर करना है.
ये भी पढ़ें :-MLC चुनाव के बाद यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IPS अफसरों के तबादले