UP News: मथुरा के विकास के लिए 17.5 करोड़ के प्रस्ताव पास, सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन कॉरिडोर पर दी ये प्रतिक्रिया
Mathura News: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि आज इन्वेस्टमेंट के लिए काफी इन्वेस्टर को बुलाया गया था और इस दौरान काफी लोग आए. मैंने सोचा देश विदेश से भी आएंगे लेकिन मथुरा नोएडा इन सब जगहों से आए.
Mathura Investors Summit: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज बुधवार (18 जनवरी) को फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने यूपी सरकार द्वारा कराए जा रहे इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में भाग लिया. ये सम्मेलन वैटनरी कॉलेज के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें 19000 करोड़ के प्रस्ताव आए जिनमें से 17507 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए. इस सम्मेलन में मथुरा के सभी विधायक भी शामिल हुए और मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी शामिल हुईं.
140 एमओयू हुए साइन
इसी के साथ मथुरा के साथ कई अन्य जनपदों के सैकड़ों व्यापारी तथा इन्वेस्टर्स शामिल हुए. जोकि यहां अपना इंवेस्टमेंट करके सरकार के साथ साथ रोजगार का प्रमुख स्थान तलाश रहे हैं, उन्हीं के लिए आज जिला प्रशासन द्वारा एक सम्मेलन कर उन्हे अपना व्यापार बढ़ाने का मौका दिया जा रहा है. जिसके लिए 140 एमओयू साइन किए गए है. इसी के साथ यूपी सरकार द्वारा उधमियों को दी जा रही छूट के बारे में भी इन्हे बताया गया. इस सम्मेलन को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि देश में पहले बार ऐसा हुआ है की कोई सरकार इन्वेस्टर के लिए मौका दे रही है कि वो ज्यादा से ज्यादा व्यापारी यहां आए और अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें.
वृंदावन कॉरिडोर को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
वहीं मीडिया से बातचीत में सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि आज इन्वेस्टमेंट के लिए काफी इन्वेस्टर को बुलाया गया था. हमारे मथुरा में अपना योगदान देने के लिए इसके विषय में बात हुई थी. काफी लोग आए, मैंने सोचा देश विदेश से भी आएंगे लेकिन इस वक्त मथुरा नोएडा इन सब जगहों से आए हैं. वहीं उन्होंने वृंदावन में कॉरिडोर को लेकर कहा कि वहां पर विरोध कुछ नहीं है सब चाहते भी हैं सबके अनुकूल ही सब होगा जो भी वहां कराया जाएगा.