UP News: अनुशासनहीनता के मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह निलंबित
UP: योगी सरकार ने अनुशासनहीनता के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. यूपी की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
UP Latest News: योगी सरकार ने अनुशासनहीनता के मामले में आज बड़ा एक्शन लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे कार्यकाल में एक्शन मोड में हैं. भूमि माफिया,अपराधियों और अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है वहीं यूपी में अनुशासनहीनता के मामले में एक आईपीएस अधिकारी पर गाज गिरी है. दरअसल 2008 बैच की आईपीएस अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
यूपी की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित किया गया है. महिला और बाल सुरक्षा, एसपी के रूप में सेवारत अलंकृता सिंह को 20 अक्टूबर 2021 से काम से अनुपस्थित पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया. 19 अक्टूबर 2021 को एक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से उन्होंने एडीजी को सूचित किया था कि वे लंदन में हैं. बता दें कि उन्होंने यात्रा के पूर्व अनुमति नहीं ली थी.
2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थीं. वह बिना अधिकृत अवकाश स्वीकृति के विदेश यात्रा पर हैं. इसकी वजह से आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
अलंकृता सिंह ने 19-10-2021 की रात्रि को व्हाट्सऐप कॉल के जरिये अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ को अवगत कराया था कि वह फिलहाल लंदन में हैं. अलंकृता सिंह बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित चल रही हैं. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें:
Loudspeakers News: उत्तर प्रदेश में अबतक हटाए गए 4258 लाउडस्पीकर, 28 हजार से ज्यादा की आवाज कम की गई