यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, 7 और IPS अधिकारियों के तबादले, यहां- देखें लिस्ट
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. योगी सरकार ने बुधवार को सात और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है.

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ संपन्न होने के बाद लगातार प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है. विभाग की ओर से तबादला किए गए अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है. जिसके मुताबिक आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस विनोद कुमार सिंह जो पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ पद पर थे उन्हें अब कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में भेजा गया है. वो अब अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय देखेंगे. 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस उपायुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है. आईपीएस बबलू कुमार संयुक्त पुलिस उपायुक्त अपराध एवं व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
आईपीएस प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है. अब तक उनकी तैनाती लखनऊ में थी. आईपीएस एसएम क़ासिम आबिदी को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर भेजा गया है और मनोज कुमार अवस्थी पुलिस कमिश्नर क़ानून व्यवस्था लखनऊ बनाए गए हैं.
इससे पहले बुधवार को ही 17 और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफ़र किए गए हैं. जबकि दो आईपीएस का तबादला आदेश में संशोधन किया गया है. कानपुर पुलिस में तैनात विपिन कुमार मिश्रा को अभिसूचना मुख्यालय में आईजी बनाया गया है और मंगलवार को विशेष सुरक्षा बल भेजे गए डीआईजी हेमंत कुटियाँ को डीआईजी कारागार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. यूपी में पिछले कुछ दिनों में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. योगी सरकार प्रशासनिक स्तर पर बदलाव कर रही है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उन्हें जल्द से जल्द नए पद की जिम्मेदारी ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में और तबादले भी हो सकते हैं.
(इनपुट- विवेक राय)
सपा सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें बढ़ी, जांच के लिए कमेटी गठित, 3 दिन में सौंपनी है रिपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

