UP IPS Transfer: यूपी में 21 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, अयोध्या समेत इन जिलों के SP बदले गए, देखें पूरी लिस्ट
UP Police News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के एसपी के तबादले किये हैं. मुजफ्फरनगर सहित तमाम प्रमुख जिलों के एसपी बदले गए.
![UP IPS Transfer: यूपी में 21 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, अयोध्या समेत इन जिलों के SP बदले गए, देखें पूरी लिस्ट UP IPS Transfer 21 IPS officers transferred in UP in different zones see full list ANN UP IPS Transfer: यूपी में 21 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, अयोध्या समेत इन जिलों के SP बदले गए, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/d44f1bfe042792a620aeeb17bfdc0ae7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बड़े पैमाने पर जिलों के एसपी के तबादले किये हैं. जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज के एसपी के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी जिले शामिल हैं. शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन बोत्रे को कासगंज से गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, सहारनपुर के एसएससी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है.
इन जगहों के एसपी का हुआ तबादला
गाजीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है. राजेश कुमार श्रीवास्तव कन्नौज के नए एसपी होंगे. गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे. मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे. मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है. अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है. अमेठी के एसपी दिनेश सिंगर बिजनौर के एसपी होंगे. किला मारण जी को अमेठी का एसपी बनाया गया है. संतोष कुमार मिश्रा गोंडा से मिर्जापुर एसपी के रूप में स्थानांतरित किए गए हैं. बेबी जीडीएस मूर्ति को कानपुर पुलिस कमिश्नर से कासगंज का एसपी बनाया गया है, आदित्य लंगे वाराणसी से अमरोहा के एसपी बनाए गए हैं.
वाराणसी सहित इन जगहों के एसपी भी बदले गए
मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह वाराणसी में पीएसी के सेक्टर डीआईजी होंगे. बिजनौर के एसपी धर्मवीर को पीएसी स्थानांतरित किया गया है. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसपी संजीव त्यागी को अयोध्या में इंटेलिजेंस का एसपी बनाया गया है. डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी मुरादाबाद में तैनात एसपी विजय धूल को कानपुर कमिश्नर में डीसीपी के पद पर देहाती दी गई है. सीबीसीआईडी में एसपी राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)