UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
अनिल कुमार सिंह कमांडेंट 28 वी वाहिनी पीएसी इटावा बनाए गए. श्रवण कुमार सिंह डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए. हाफिजुर रहमान एसपी ईओडब्ल्यू कानपुर नगर की जिम्मेदारी मिली है.
![UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट UP IPS Transfer Administrative reshuffle once again in UP 23 IPS officers transferred ann UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल, 23 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/e03347493cb2e30475c53c18faa732921661218843107369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर से 23 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सर्वानंद सिंह यादव एसपी ट्रैफिक मुख्यालय बनाए गए हैं. रमेश प्रसाद गुप्ता एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ बनाए गए. राजेश कुमार यादव एसपी साइबर क्राइम लखनऊ बनाए गए. बबीता साहू एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय बनाई गई. लाल साहब यादव एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ बनाए गए. ओम प्रकाश यादव कमांडेंट एसएसएफ लखनऊ बनाए गए. महात्मा प्रसाद एसपी एससीआरबी लखनऊ बनाए गए. डॉ भीम प्रिय अशोक एसपी फूड सेल लखनऊ बनाए गए . अरविंद मिश्रा एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर नगर बनाए गए.
वहीं, अनिल कुमार सिंह कमांडेंट 28 वी वाहिनी पीएसी इटावा बनाए गए. श्रवण कुमार सिंह डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए. हाफिजुर रहमान एसपी ईओडब्ल्यू कानपुर नगर बनाए गए. केशव चंद्र गोस्वामी एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए . राजधारी चौरसिया एसपी ईओडब्लू लखनऊ बनाए गए. प्रबल प्रताप सिंह डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट बनाए गए. राजेश कुमार एसपी विशेष जांच लखनऊ बनाए गए . गिरिजेश कुमार एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाए गए.
डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनाए गए शिवाजी
शैलेंद्र कुमार राय एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना आजमगढ़ बनाए गए. शिवाजी डीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनाए गए. आदित्य कुमार शुक्ला एसपी विजिलेंस लखनऊ बनाए गए. प्रेमचंद एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ बनाए गए. चंद्र प्रकाश शुक्ला एसपी विशेष अनुसंधान शाखा सहकारिता बनाए गए . दयाराम एसपी एंटी करप्शन लखनऊ बनाए गए.
इससे पहले इन अधिकारियों को हुए थे तबादले
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिन आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे उनके नाम हैं- अतुल कुलहरि, जुगल किशोर, दिनेश कुमार पी, अतुल शर्मा, वृंदा शुक्ला और अष्टाभुजा प्रसाद सिंह. सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आकाश कुलहरि को डीआईजी फायर सर्विस से हटाकर प्रयागराज का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बना दिया गया है. जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम से डीआईजी फायर सर्विस बना दिया गया है, दिनेश कुमार पी जो पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक पद पर थे उनका तबादला कर गाजियाबाद का डीसीपी बना दिया गया है. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात अतुल शर्मा का पीलीभीत एसपी के तौर पर तबादला हुआ है, वृंदा शुक्ला का गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त से चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है वहीं अष्टभुजा प्रसाद सिंह को यातायात निदेशालय से एसपी जीआरपी प्रयागराज बनाया दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
रेप केस के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को मिलेगी जमानत? हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)