UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कई आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. यूपी में अब शासन ने 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. वहीं इस दौरान कई जिलों के पीएसी कमांडेंट (PAC Commandant) का भी तबादला किया गया है. इन अधिकारियों में सीतापुर (Sitapur) पीटीसी के एसपी (PTC SP) शफीक अहमद (Shafiq Ahmed) का भी नाम है, उन्हें अभी वेटिंग में भेजा गया है.


यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को दी गई है. इसके अलावा भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का प्रभार दिया गया है. वहीं आईपीएस शफीक अहमद जो सीतापुर पीटीसी के एसपी थे उन्हें वेटिंग में भेज दिया गया है. 


UP Politics: सपा के साथ गठबंधन टूटने के सवाल पर फिर बोले ओपी राजभर, कहा- अखिलेश मना करेंगे तो देखेंगे


कन्नौज एसपी भी प्रतीक्षारत
इसके अलावा कई पीएसी वाहिनियों के कमांडेंट को भी बदला गया है. इटावा के पीएसी 28वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी राधे मोहन भारद्वाज को दी गई है. इसके अलावा गाजियाबाद के पीएसी 41वीं वाहिनी कमांडेंट का जिम्मा शालिनी को दी गई है. मुरादाबाद की पीएसी 23वीं वाहिनी कमांडेंट की जिम्मेदारी हिमांशु कुमार को दी गई है.


प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कन्नौज के एसपी को प्रतीक्षारत यानि वेटिंग में भेजा गया है. अब कन्नौज एसपी की नई जिम्मेदारी कुंवर अनुपम को दी गई है. इसके अलावा लखनऊ में डीसीपी साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी को अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी मिली है.


ये भी पढ़ें-


GST Rate Hike: UP में इन डेयरी प्रोडक्ट्स के कल से बढ़ जाएंगे दाम, प्राइवेट अस्पताल में बेड के लिए भी ढीली करनी होगी जेब