UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले एक बार फिर अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को देर रात जारी नोटिस में राज्य के सात आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस तबादले के बाद बरेली (Bareilly) और कानपुर (Kanpur) जोन के एडीजी (ADG) की जिम्मेदारी अब पीसी मीणा और आलोक सिंह को दी गई है.
यूपी सरकार द्वारा किए गए तबादले के बाद आईपीएस अधिकारी पीयूष आनंद को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी बनाया गया है. इससे पहले वो जीआरपी में एडीजी के पद पर थे. वहीं प्रेम चंद मीणा को बरेली जोन का नया एडीजी बनाया गया है. इससे पहले वे प्रशासनिक विभाग में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
इसके अलावा इन तबादलों के बाद आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी की जिम्मेदारी मिली है. जबकि इससे पहले वे प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वहीं आलोक सिंह को कानपुर जोन का नया एडीजी बनाया गया है. जबकि इससे पहले वे पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी के ही पद पर थे.
MLA Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर? कई करीबी कार्रवाई की जद में
बदले गए प्रयागराज जोन के एडीजी
सरकार ने आईपीएस अधिकारी राज कुमार को लॉजिसटिक्स विभाग में एडीजी बनाया गया है. इससे पहले उनके पास बरेली जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी. वहीं भानु भास्कर को प्रयागराज जोन के एडीजी की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले उनके पास कानपुर जोन के एडीजी की जिम्मेदारी थी.
वहीं आईपीएस ए सतीश गणेश को जीआरपी का नया एडीजी बनाया गया है. इससे पहले पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एडीजी के पद पर तैनात थे. बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी कई अधिकारियों का तबादला हुआ था.