IRCTC Tour Package 2022: भक्तों के लिए IRCTC का खास प्लान, अब इतने रुपये महीना की किस्त पर कर सकेंगे चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
IRCTC Tour Package 2022: अगर आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आईआरसीटीसी सिर्फ 535 रुपए प्रति माह की किस्त पर आपको वहां की यात्रा करवा रहा है. जानिए पूरी डिटल
Omkareshwar Jyotirling Package: भारत में ना धार्मिक आस्था से जुड़े बहुत सारे धाम हैं और हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु इन धामों की यात्रा के लिए आते हैं. हर धाम की अलग मान्यता और विशेषता है साथ ही देश ही नहीं दुनियाभर से इन धार्मिक स्थलों पर भक्त अपने ईष्ट देव के दर्शनों की खातिर पहुंचते हैं. ज्योतिर्लिंगों की भी एक बड़ी मान्यता है और हर साल शिव शंभू के भक्त दर्शनों के लिए ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करते हैं. वहीं भारतीय रेलवे (Indian Railway) के कंधों पर इन भक्तों को गंतव्य तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी (IRCTC) वक्त-वक्त पर धार्मिक यात्राओं के लिए पैकेज की शुरुआत करता है. ऐसा ही एक पैकेज चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए शुरू किया गया है. खास बात ये कि सिर्फ 535 रुपये हर महीने की बेहद मामूली सी किस्त चुकाकर आप इस यात्रा पैकेज का आनंद ले सकते हैं.
15 से 22 अक्टूबर तक होगी यात्रा
आईआरसीटीसी की तरफ से 15 से 22 अक्तूबर तक चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पैकेज की घोषणा की है. इस पैकेज में सात दिन और आठ रात के लिए यात्रा की सुविधा रखी गई है. साथ ही इस पैकेज का लाभ लेने के लिए आपको महज 15 हजार 150 रुपये एक यात्री के लिए चुकाने होंगे. साथ ही इस पैकेज की खास बात ये है कि इसके लिए आईआरसीटीसी की तरफ से ईएमआई में भुगतान का भी विकल्प रखा है. ईएमआई के जरिए भुगतान के इच्छुक भक्तों को हर महीने 535 रुपये की किस्त चुकानी होगी.
CM Yogi Temple: योगी मंदिर पहुंचे अमित जानी ने चढ़ाया सवा किलो चांदी का छत्र, देखिए- तस्वीरें
इन चार ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन
इस पैकेज के तहत चार ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इसके अलावा पैकेज के तहत द्वारिकाधीश मन्दिर और भेट द्वारिका के दर्शनों की भी व्यवस्था की जाएगी. इस पैकेज के तहत चलने वाली ट्रेन में आप गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से बोर्डिंग कर सकते हैं.