UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में 17वीं विधान सभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो रहा है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्त्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि उत्तर प्रदेश में 18वीं विधान सभा के गठन के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा का आम चुनाव अगले साल 14 मई के पहले करा लिए जाएं.


हालांकि अभी से ही कुछ प्रमुख पार्टियों ने अपनी –अपनी सरकार बनाने के लिए जनता को लुभाने का काम शुरू कर दिया है. पार्टियां ही नहीं बल्कि विधान सभा क्षेत्र स्तर पर वर्तनाम विधायक के  साथ– साथ भावी उम्मीदवार एवं उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 में दूसरे, तीसरे ओर चौथे स्थान पर रहे उम्मीदवारों ने भी अपनी चुनावी समर के लिए ताल ठोक दी है. ऐसे में ज्योतिषीय गणनाओं के आईने में आइये जानें कि इसौली विधान सभा क्षेत्र पर इस बार किसका परचम लहराएगा?


इसौली (187) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


इसौली (187) विधान सभा क्षेत्र का पहला अक्षर इ को लें और देखें कि ज्योतिष के अनुसार, यह अक्षर वृष राशि का है. इससे यह कहा जा सकता है कि इसौली विधान सभा क्षेत्र की राशि वृष राशि है. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार इसौली -187 विधान सभा क्षेत्र से मेष, मकर, कन्या, सिंह और कर्क राशि के उम्मीदवार चुनाव लड़ें, तो इन राशियों के लिए यह यूपी विधान सभा चुनाव 2022 शुभ होगा. ऐसे में इस राशियों के उम्मीदवार अन्य राशियों के उम्मीदवारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.


यदि राजनैतिक पार्टियां भी टिकट बटवारे के समय अपने उम्मीदवारों का चयन ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक करें तो इसौली विधान सभा क्षेत्र से मेष, वृष, मकर, कन्या, सिंह और कर्क राशि के जातों को उम्मीदवार बनायें तो उनका प्रदर्शन बेहतर हो सकता है. आइये जानें कि कौन से अक्षर वाले इन राशियों के अंतर्गत आते हैं.  


मेष राशि:  चू , चे, चो, ला, ली, लू , ले, लो, अ -इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
वृष राशि:  ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू , वे और वो -इन अक्षरों से आने वाले नाम वृष राशि में आते हैं.
कर्क राशि:  ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे और डो -इन अक्षरों से आने वाले नाम कर्क राशि मे आते है.
सिंह राशि:  मा ,मी, मू ,मो, टा, टी, टू और टे -इन अक्षरों से आने वाले नाम सिंह राशि मे आते है.
कन्या राशि: टो ,पा,पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो -इन अक्षरों से आने वाले नाम कन्या राशि मे आते है.
मकर राशि: भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा और गी -इन अक्षरों से आने वाले नाम कन्या राशि मे आते है.


विधान सभा क्षेत्र इसौली (187) के परिणाम पर एक नजर 
उत्तर प्रदेश विधान सभा आम चुनाव 2017 में इसौली विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अबरार अहमद ने  भारतीय जनता पार्टी के ओम प्रकाश पाण्डेय उर्फ़ बजरंगी को 4,241 मतों से पराजित किया था.


उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 में सपा उम्मीदवार अबरार अहमद को कुल पड़े मतों का 26.94% मत (कुल मत 51,583) प्राप्त हुए, जबकि भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश पाण्डेय उर्फ़ बजरंगी को कुल पड़े मतों का 24.72% (कुल मत 47,342) प्राप्त हुए.


तीसरे स्थान पर रहे राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी यश भद्र सिंह उर्फ़ मोनू को कुल 43,026 (22.47%) मत मिले. इसौली विधान सभा क्षेत्र से अबरार अहमद दूसरी बार विधान सभा सदस्य (विधायक- MLA) निर्वाचित हुए. वे पहली बार इसौली विधान सभा से वर्ष 2012 में निर्वाचित हुए थे.


इसौली विधान सभा (Isauli Assembly) एक परिचय


इसौली (187) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले में स्थिति है. यह उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए एक महत्वपूर्ण विधान सभा क्षेत्र है. इसौली विधानसभा सीट सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है.


सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र : मौजूदा समय में सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से लोक सभा सदस्य (सांसद) भारतीय जनता पार्टी की मेनका गांधी हैं. इन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह उर्फ़ सोनू (Chandra Bhadra Singh Sonu) को 14526 से हराया था.


(Disclaimer: एबीपी न्यूज़ इसमें किए गए किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.)


यह भी पढ़ें


History of Litti and Chokha: पीएम मोदी से लेकर आमिर खान तक, लिट्टी चोखा की फैन हैं बड़ी हस्तियां, जानिए इसका इतिहास


Khesari Lal Yadav से लेकर Monalisa तक, अपना असली नाम छुपाकर फैंस के दिलों पर राज करते हैं ये भोजपुरी सुपरस्टार्स


Chhath Puja 2021: छठ पूजा में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद ठेकुआ से जुड़ी ये पांच बातें आपको जाननी चाहिए