Maha Mrityunjay and Gayatri Mantra In UP Jails: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जेलों (Jail) में अब महामृत्युंजय (Maha Mrityunjay) और गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) बजेगा. प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति (Dharamveer Prajapati) ने शुक्रवार को कहा कि कैदियों के बीच सकारात्मक सोच लाने के लिए जेलों में 'गायत्री मंत्र' और 'महामृत्युंजय मंत्र' बजाए जाएंगे. मंत्री ने इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं. 


सकारात्मक बदलाव लाना है मकसद 
जेल एवं होमगार्ड राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि, ''राज्य की जेलों में कैदियों, खासकर जिन्हें अपने अपराधों को लेकर पश्चाताप है, उनमें सकारात्मक बदलाव लाने के लिए जेलों में 'गायत्री मंत्र' और 'महामृत्युंजय मंत्र' बजाए जाएंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''कैदियों के लिए संतों के उपदेश होंगे. इस पहल का लक्ष्य कैदियों में सकारात्मक सोच पैदा करना है ताकि जब तक वो जेल से रिहा हों तब तक अच्छे लोग बन सकें.


उठाए जा रहे हैं कदम 
मंत्री ने ये भी कहा कि विभाग से संबंधित कोई भी कर्मी कभी उनसे मिलकर अपनी बात कह सकता है. इतना ही नहीं मंत्री ने जेल में मिट्टी के बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात भी कही है.  धर्मवीर प्रजापति ने ये भी कहा है कि, कारागार विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी होगा. इसके साथ ही मंत्री ने जेलों में कैदियों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें: 


Gorakhpur Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर हमले के मुख्य आरोपी से पूछताछ कर सकती है NIA, जानें लड़की वाला एंगल 


UP News: गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में लेटलतीफी देख भड़के सीएम योगी, बोले- समय से पूरा हो काम