UP News: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल में जेलों में कैदियों के शारीरिक और मानसिक सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में कारागार मंत्री (Jail Minister) बनाए गए धर्मवीर प्रजापति (Dharmveer Prajapati) ने खास निर्देश दिया है. मंत्री ने जेलों में अब आध्यात्मिक मंत्रों (Spiritual Mantras) का उच्चारण शुरू करने की बात कही है. जिसका उद्देश्य कैदियों का मानसिक तनाव कम करना होगा.


क्या बोले मंत्री?
यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमने जेलों में गायत्री मंत्र का जाप किया है और हम नियमित रूप से आध्यात्मिक मंत्रों का उच्चारण भी शुरू करेंगे. मंत्रों के जाप से कैदियों का तनाव कम होगा और जेलों के अंदर माहौल बेहतर होगा.



Loudspeaker Controversy: राम जानकी मंदिर और सुन्नी जामा मस्जिद में बंद हुआ लाउडस्पीकर, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला


क्या दिया था आदेश?
इससे पहले मंत्री ने सभी जिलों की जेलों में सुबह और शाम गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप अनिवार्य रूप से किया था. साथ ही संतों के प्रवचन कार्यक्रम भी अब जेलों में नियमित कराए जाने का फैसला किया था, जिससे कैदी मानसिक तौर पर सकारात्मक ऊर्जा से जेल में अपना समय बिता सकें. और जब वह सजा काटकर बाहर निकले तो पहले से बेहतर इंसान बन सकें.


कब सुनाया गया मंत्र?
बता दें कि सरकार ने इन निर्देशों के बाद जेलों में रामनवमी के अवसर पर महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र सुनाया गया था. इस दौरान सीतापुर जिला जेल में महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र सुनाया गया था. तब जेल में लाउडस्पीकर से सुनाए गए मंत्र सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने भी सुना था. धर्मवीर प्रजापति इस बार योगी कैबिनेट में जेल मंत्री हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Electricity Supply: यूपी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था से CM योगी नाराज, बोले- निर्धारित रोस्टर के हिसाब सभी इलाकों में दें बिजली