Azam Khan News: जल निगम भर्ती घोटाले में आज आज़म खान की सीबीआई कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी कराई गई. सीतापुर जेल में बंद आजम को सुबह करीब 9 बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस की विशेष टीम लखनऊ के कैसरबाग स्थित सीबीआई की विशेष अदालत लेकर आई. कोर्ट ने आज़म खान को चार्जशीट की कॉपी रिसीव कराई. साथ ही मुकदमे की आगे की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराने के निर्देश दिए.


पूर्व डीजीसी क्रिमिनल मुन्ना सिंह यादव ने बताया कि आज़म खान को चार्जशीट की कॉपी रिसीव कराने के साथ ही मुकदमे की सुनवाई शुरू हो गई है. आज़म खान समाजवादी पार्टी की सरकार में जल निगम के अध्यक्ष थे. उनके कार्यकाल के दौरान जल निगम में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, क्लर्क, आशुलिपिक समेत 1300 पदों पर भर्ती हुई थी जिसमें तमाम अनियमितताओं के साथ ही व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के आरोप लगे थे. शासन ने मामले की जांच एसआईटी से कराई थी. 


आज़म को वापस सीतापुर जेल में दाखिल कर दिया गया है


एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर 25 अप्रैल 2018 को आज़म खान समेत तत्कालीन नगर विकास सचिव, जल निगम के तत्कालीन एमडी, मुख्य अभियंता समेत भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. आज़म खान और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान भी ले लिया है. आज़म को अभी तक कोर्ट में पेश नहीं किया गया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही थी. चार्जशीट रिसीव करने तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेशी के लिए बुलाया गया था. पेशी के बाद आज़म को वापस सीतापुर जेल में दाखिल कर दिया गया है.



यह भी पढ़ें-


Priyanka Gandhi Fever: प्रियंका गांधी को तेज बुखार, मुरादाबाद के सम्मेलन में नहीं होंगी शामिल


UP Election 2022: यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को समझाई सोशल मीडिया वाली रणनीति