UP News: 'तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा, सात पुश्तें याद रखेंगी', योगी के मंत्री दिनेश खटीक का धमकी देने का कथित ऑडियो वायरल
Dinesh Khatik News: मेरठ के रहने वाले युवक प्रदीप मावी ने यूपी के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. ऑडियो में दिनेश खटीक युवक को धमकी दे रहे हैं.
Meerut News: उत्तर प्रदेश (UP) के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) विवादों में घिर गए हैं. दिनेश खटीक ने एक युवक को कथित तौर पर जिंदगी खराब करने की धमकी दी है. इसे लेकर उनका एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही मेरठ के रहने वाले पीड़ित युवक प्रदीप मावी (Pradeep Mavi) ने मंत्री पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत भी एसएसपी से की है.
मंत्री दिनेश खटीक का जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे युवक को कह रहे हैं, "तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा. तेरी सात पुश्तें याद रखेंगी. मैं व्यक्तिगत ले जाऊंगा तो पता चल जाएगा." पीड़ित युवक की ओर से शिकायत मिलने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले में जांच बैठा दी है. सीओ मवाना को जांच सौंपी गई है. पूरा मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.
पुलिस ने पूरी ऑडियो मांगी
वहीं वायरल ऑडियो को एडिट करने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने पूरी ऑडियो मांगी है. पीड़ित ने सोशल मीडिया पर मंत्री दिनेश खटीक के धमकी देने के ऑडियो को वायरल किया. प्रदीप ने जो ऑडियो वायरल किया है, उसमें उसने राज्यमंत्री के साथ बातचीत का दावा किया है. ऑडियो में दिनेश खटीक कह रहे हैं कि तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा. सात पीढ़ी याद रखेगी तेरी. तू मुझे जानता नहीं. तू जो बोल रहा है फोन पर, तुझे ऐसा कर दूंगा कि फिर मैं इसे व्यक्तिगत ले जाऊंगा."
मंत्री दिनेश खटीक ने क्या सफाई दी?
दूसरी तरफ मंत्री दिनेश खटीक ने पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा है "आरोप लगाने वाला युवक खुद विवादित है. खुद जमीन पर कब्जा करना चाहता है. मैं पीड़ित पक्ष के साथ खड़ा हूं, इसलिए दबाव बनाने के लिए उसने आडियो को आधा, अधूरा वायरल किया है. मैं आरोप लगाने वाले युवक के खिलाफ तहरीर देने जा रहा हूं."
ये भी पढ़ें- Sanatan Dharma: 'मैं सनातन धर्म का समर्थक हूं', रामगोपाल यादव ने विवादित बयान देने वालों को बताया 'मूर्ख'