Goda Flood Update News: गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे चल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एल्गिन चरसड़ी तटबंध और भिखारीपुर-सकरौर तटबंध का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ को लेकर की गई तैयारी का जायज लिया. साथ ही बाढ़ खंड के अधिकारियों को बाढ़ से बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दोनों तटबंधों का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में कोई तटबंध बाढ़ आने पर काटने ना पाए. सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी कर ली जाए और अगर गाड़ियों के माध्यम से नहीं हो रहा है तो मोटरसाइकिलों के माध्यम से एक बार पूरे बंधे का निरीक्षण अधिकारी कर लें.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया बड़ा दावा
मीडिया से बात करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यह दावा किया है कि हमारे सभी तटबंध सुरक्षित हैं. पूरे प्रदेश के अंदर किसानों की किसी भी प्रकार की जनहानि न हो इसको लेकर उत्तर प्रदेश में जो हमारा पूर्वांचल है. नेपाल से सटे जो क्षेत्र हैं उसके लिए हमारे पूरे प्रदेश में 338 परियोजनाएं चल रही है और अधिकांश परियोजना पूर्वांचल में ही चल रही है. ढाई सौ परियोजनाएं हमारी सत प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं और कई परियोजनाएं हमारी 90% तक पूर्ण है.
''बाढ़ को लेकर तैयारियां पूरी''
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इसीलिए बाढ़ को लेकर मेरी सारी तैयारी पूरी है. फिजिकल भी अधिकारियों का दौरा चल रहा है और जो भी हमारी परियोजनाएं चल रही है उसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो हमारे बाढ़ क्षेत्र है वहां हमारे मंत्रियों का भी दौरा चल रहा है. उसी की तैयारी के लिए हम आज आए थे. ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई खतरा न हो. पिछली बार भी रिकॉर्ड तोड़ बाढ़ आई थी. इस बार भी हमारे सारे तटबंध सुरक्षित रहें मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं.
बांध के बीच में गैप का भरवाने की तैयारी जारी
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि यह बंध पिछली बार भी नहीं काटा था, इस बार भी कोशिश है कि ना काटे. वहीं तरबगंज और सदर विधायक ने बंधे के बीच गैप को लेकर बंध के काटने की आशंका व्यक्त की थी, जिसको लेकर के मंत्री ने कहा कि उसको हम एक बार दिखवा लेते हैं जहां बीच में गैप है. उस गैप को कैसे हम बनवा और भरवा सकते हैं एक बार हम देख रहे हैं. हम पूर्ण विश्वास आप लोग को दिलाते हैं कि हर प्रकार की तैयारी हम लोगों की है. जल है पानी है वर्षा है आगे क्या स्थिति होती है यह किसी से छिपा नहीं है.
ये भी पढ़ें: पहले पति ने लगाई फांसी, फिर पत्नी ने छत से कूदकर दी जान, यूपी में डबल सुसाइड से सनसनी