Barabanki News: '70 सालों से अटकी योजनाएं हमारी सरकार में हो रहीं पूरी', स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर निशाना
Barabanki News: बाराबंकी पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 70 सालों से जो योजनाएं अटकी हुई वो अब बीजेपी की सरकार में पूरी हो रही हैं.
![Barabanki News: '70 सालों से अटकी योजनाएं हमारी सरकार में हो रहीं पूरी', स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर निशाना UP Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh targeted sp,bsp and congress in barabanki ANN Barabanki News: '70 सालों से अटकी योजनाएं हमारी सरकार में हो रहीं पूरी', स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/9c0ec623c586878c77040b510c4ecce4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barabanki News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Barabanki News) आज बाराबंकी पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले 70 सालों से जो योजनाएं अटकी पड़ी थी. वो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी घरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है.
अधिकारियों को दिए तालाबों में पानी भरने के निर्देश
बाराबंकी पहुंचे जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रसौली कस्बे में हर घर जल, जल सेवा मिशन योजना के तहत शुरू हुई परियोजना का शुभारंभ किया. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रत्येक घर को स्वच्छ पानी देने का सपना है. क्योंकि लोगों को पानी अगर शुद्ध मिलेगा तो लोग स्वस्थ रहेंगे. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 70 सालों बाद ये सपना अगर किसी ने देखा है तो वो पीएम मोदी ने देखा है. उन्होंने कहा कि ये कार्य जल्द करना है इसलिए मैं यहां बैठक करने आया हूं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को 15 मई तक सभी तालाबों में पानी भरने का निर्देश दिया. ऐसा करने से भीषण गर्मी में पशु-पक्षी और जानवरों को पानी मिल सकेगा.
Saharanpur: सड़क पर नमाज न पढ़ने देने पर लोगों ने किया बवाल, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
स्वतंत्र देव सिंह ने साधा सपा और कांग्रेस पर निशाना
इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले 70 सालों से जो योजनाएं अटकी पड़ी थी. वो नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार में पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार का सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है. इसी क्रम में सरकार का एक-एक मंत्री लगा हुआ है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिले में बाढ़ से जुड़ी पिछली सभी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं. इसके अलावा आगे गांव कैसे सुरक्षित रहें, इसको लेकर योजना बना ली गई है. इसके साथ ही जिन लोगों के घर बाढ़ में कट गए हैं, उनको लेकर भी सरकर कार्ययोजना बना रही है.
Kasganj News: लाउडस्पीकर हटाने के मामले पर BJP सांसद बोले- 'ये सरकार का अच्छा प्रस्ताव, सभी धर्म करें इसका पालन'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)