Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन (Jalaun) में स्वास्थ्य सेवाओं की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई है और जिस पर परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर परिजनों में रोष है.
बता दें कि यह पूरी घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड स्थित यश नर्सिंग होम की है. जहां झांसी जिले के गुरसराय की रहने वाली प्रियंका (26) की शादी एक साल पहले उरई कोतवाली के सुशील नगर के रहने वाले पीजीआई लखनऊ में तैनात स्वास्थ्यकर्मी शिवम राठौर से हुई थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रियंका को देर रात को प्रसव पीड़ा के चलते परिवार के लोग कालपी रोड स्थित एक निजी मेडिकल नर्सिंग होम में लेकर आए थे. जहां कुछ ही देर बाद प्रियंका की प्रसव के दौरान ज्यादा खून बह जाने से मौत हो गई. जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने हंगामा किया. इस हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां जांच करते हुए पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
वहीं मृतका के मामा उपदेश राठौर ने नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाया और कहा कि नर्सिंग होम स्टाफ की वजह से ही प्रियंका की मौत हुई है. इस पूरे मामले में स्वास्थ्य महकमा पूरे मामले की लीपापोती में जुटा हुआ है. इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद स्वास्थ्य महकमा बेखबर बना हुआ है. सीएमओ जालौन एन डी शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उन्हें मीडिया के माध्यम से घटना का पता चला है.