UP Jaswantnagar Assembly Election 2022 Prediction: जसवंतनगर (199) विधान सभा सीट सपा का गढ़ माना जाता है. 2017 के यूपी विधान सभा चुनाव में इस सीट से सपा के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. लोगों में ऐसी चर्चा है कि हो सकता है यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में जसवंतनगर (199) विधान सभा सीट शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इस बारे में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. फिर भी सपा के इस गढ़ पर यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में किसकी विजय पताका फहरेगी? आइये जानें ज्योतिष क्या कहता है? 


UP Assembly Election 2022- जसवंतनगर (199) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में


जसवंतनगर विधान सभा सीट की राशि पर विचार करें तो ज अक्षर से पड़ने वाले सभी नाम मकर राशि के अंतर्गत आते हैं.  मकर राशि के अंतर्गत आने वाली जसवंतनगर विधान सभा सीट से यदि मेष, वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. तो इन्हें वहां की जनता से अधिक सपोर्ट मिलेगा और प्रत्याशी के लिए शुभ होगा. यही नहीं इस राशि के उम्मीदवार की जीत होने से क्षेत्र का विकास भी होगा. आइये जानें कि कौन-कौन से अक्षर मेष, वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि के अंतर्गत आयेंगे?



  • मेष :चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

  • वृष :ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

  • कन्या :ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

  • धनु :ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

  • मकर :भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

  • मीन :दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची


यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में जसवंतनगर विधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर


जसवंतनगर विधान सभा सीट उत्तर प्रदेश की अति महत्वपूर्ण विधान सभा सीट है. वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में यहां से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह विजयी रहे. इन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी मनीष यादव पतारे को 52616 वोटों से हराया था.


जसवंतनगर विधान सभा सीट मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से पूर्व रक्षामंत्री और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद निर्वाचित हुए हैं. इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रेम सिंह शाक्य को 94389 मतों से हराया था.


 


यह भी पढ़ें:-


UP Gorakhpur Rural Election 2022: CM योगी के प्रभाव वाली गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा सीट पर किसका होगा कब्ज़ा? देखें ज्योतिषीय आंकड़े


 


UP Amethi Election 2022: गांधी परिवार का गढ़ रहा है अमेठी विधान सभा क्षेत्र, इस बार किसका झंडा होगा बुलंद,जानें ज्योतिष की नजर में