लखनऊ, एबीपी गंगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) 2019 के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं। अभ्यर्थी इसे यूपी जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले ये खबर आई थी कि प्रवेश पत्र 18 मई को जारी किये जाएंगे लेकिन ये पहले ही जारी कर दिये गए हैं।
इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के अलग अलग पॉलिटेक्निक संस्थानों के डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश का मौका मिलेगा। यूपी जेईई के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। लिखित परीक्षा की मेरिट और आरक्षण के आधार पर संस्थान व ब्रांच ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से आवंटित किये जाते हैं।
UP JEE Polytechnic परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन तरीके से किया जाता है। इसमें प्रत्येक ग्रुप के हिसाब से आयोजित किया जाता है। इसके अंतर्गत 100 सवाल पूछे जाते हैं। इस बार यूपी जेईई परीक्षा (UP JEE Polytechnic Exam Date 2019) का आयोजन 26 मई 2019 को किया जा रहा है। हालांकि पहले यह परीक्षा अप्रैल महीने में होनी थी।
प्रवेशपत्र डाउनलोड करें
परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक है बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ छात्र को काला या नीला बॉल पेन और एक पहचान पत्र साथ लाना जरूरी होगा। इसके अलावा कुछ भी परीक्षा केन्द्र में ले जाने नहीं दिया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। ग्रुप ए की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी वहीं B, C, D, E, F G, H, I और K1 से 8 तक की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
sachinba
Updated at:
18 May 2019 02:22 PM (IST)
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2019 के लिए छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गए हैं।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -